scriptPatrika Raksha Kavach Abhiyaan: ऑनलाइन वाहन बुकिंग के नाम पर 7 लाख रुपए से अधिक की ठगी, शातिर ने इस तरह लगाया चूना | Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: Fraud of more than 7 lakh rupees in name of online vehicle booking | Patrika News
रायपुर

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: ऑनलाइन वाहन बुकिंग के नाम पर 7 लाख रुपए से अधिक की ठगी, शातिर ने इस तरह लगाया चूना

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: ऑनलाइन ठग अब ट्रैवलिंग वेबसाइट्स और कार रेंटल सेवाओं को निशाना बना रहे हैं। ये ठग उपभोक्ताओं को विश्वास दिलाते हैं कि उनके भुगतान में कोई गड़बड़ी है…

रायपुरJan 08, 2025 / 09:03 am

Khyati Parihar

Patrika Raksha Kavach Abhiyan
Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: ऑनलाइन ठगी के मामलों में दिन-ब-दिन इजाफा हो रहा है। ताजा मामला रायपुर के मयंक अग्रवाल का है, जिन्हें मुबई घूमने के लिए कार बुक करने के दौरान ठगों ने 7.97 लाख रुपए का चूना लगा दिया।
मयंक अग्रवाल ने गणपति कार रेंटल नामक वेबसाइट से मुबई में घूमने के लिए कार बुक की। बुकिंग के बाद एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और कहा कि उनके द्वारा किया गया भुगतान गलत तरीके से हुआ है। इस बहाने आरोपी ने मयंक से बार-बार संपर्क कर उन्हें अतिरिक्त भुगतान करने के लिए मजबूर किया। मयंक ने 7,97,922 रुपए की राशि ट्रांसफर कर दी, लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि वे ठगी का शिकार हो गए हैं।

भुगतान में गड़बड़ी का झांसा

ऑनलाइन ठग अब ट्रैवलिंग वेबसाइट्स और कार रेंटल सेवाओं को निशाना बना रहे हैं। ये ठग उपभोक्ताओं को विश्वास दिलाते हैं कि उनके भुगतान में कोई गड़बड़ी है और बुकिंग रद्द होने के डर से अतिरिक्त भुगतान करवाते हैं।
यह भी पढ़ें

मनी लॉन्ड्रिंग का ट्रांजेक्शन बताकर ठगों ने मां-बेटे को डराया, बैंक कर्मियों की सूझबूझ से 45 लाख की ठगी से बची महिला

पुलिस की अपील, सावधानी ही बचाव

पुलिस ने इस घटना के बाद लोगों से अपील की है कि वे ऑनलाइन लेन-देन करते समय सतर्क रहें। किसी भी अनजान कॉल या ई-मेल से सावधान रहें और केवल विश्वसनीय वेबसाइट्स और स्रोतों से ही भुगतान करें। पुलिस ने इस घटना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Raipur / Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: ऑनलाइन वाहन बुकिंग के नाम पर 7 लाख रुपए से अधिक की ठगी, शातिर ने इस तरह लगाया चूना

ट्रेंडिंग वीडियो