चौरसिया कॉलोनी और भैरवनगर में निगम का चला बुलडोजर, कब्जा हटा
खड़गपुर के सांतरागाछी स्टेशन में फुट ओवरब्रिज पर गर्डर की लांचिंग का कार्य 11 जून को किया जाएगा। इसी तरह चक्रधरपुर रेलवे में भी ओवरब्रिज का काम चल रहा है। ये दोनों ऐसी रेल लाइनें हैं, जिस पर सबसे अधिक ट्रेनों की आवाजाही होती है। (cg railway update) ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक के कारण रेलवे ने ट्रेनें कैंसिल नहीं की है। इन्हें रोककर चलाया जाएगा। इसलिए ट्रेनों की कई घंटे देरी से आवाजाही होगी।मंत्री कवासी लखमा का चैलेंज, कहा- चार साल में एक भी धर्मांतरण हुआ है तो बता दें.. छोड़ दूंगा राजनीति
शनिवार को चक्रधरपुर रेलवे के आसनबोनी-गोविंदपुर स्टेशनों के बीच पेवर ब्लॉक के दौरान ब्रिज पर रिलीविंग गर्डर की लॉन्चिंग की गई। (raipur train update) इसलिए गाड़ी संख्या 12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 2 घंटे और साईनगर शिर्डी से 22893 साईनगर शिर्डी-हावड़ा एक्सप्रेस 3 घंटेा देरी से चल रही है।शिव मंदिर में जल चढ़ाने गई दो बच्चियां नहीं लौटी घर, जाकर देखा तो… तालाब में तैरते मिली दोनों की लाश
आज ये ट्रेनें 3 से 4 घंटे देर से होंगी रवाना11 जून, 2023 को हावड़ा से 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस 2 घंटे देरी, ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस 4.30 घंटा (raipur railway station) और ट्रेन नंबर 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस 3 घंटे देरी रवाना होगी।