scriptChhattisgarh Train Cancelled: 16 जनवरी से इस रुट की 9 ट्रेनें रद्द, रेलवे ने इस वजह से लिया ये बड़ा फैसला, देखें सूची | Chhattisgarh Train Cancelled: 9 trains canceled between Raipur-Bilaspur from January 16 | Patrika News
रायपुर

Chhattisgarh Train Cancelled: 16 जनवरी से इस रुट की 9 ट्रेनें रद्द, रेलवे ने इस वजह से लिया ये बड़ा फैसला, देखें सूची

Chhattisgarh Train Cancelled: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के बैकुंठ और सिलयारी रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित लेवल क्रॉसिंग नंबर 403 पर रोड अंडर ब्रिज निर्माण के लिए बॉक्स पुशिंग कार्य किया जाएगा।

रायपुरJan 12, 2025 / 09:45 am

Khyati Parihar

Chhattisgarh Train Cancelled
Chhattisgarh Train Cancelled: रेलवे के बैकुंठ-सिलयारी रेलवे स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग पर अंडरब्रिज निर्माण के लिए अब रेलवे प्रशासन तीन दिन टुकड़ों में ब्लॉक लेने जा रहा है। इस वजह से रायपुर स्टेशन से होकर आने और जाने वाली 9 पैसेंजर ट्रेनें रद्द की जा रही हैं। ये काम 16 जनवरी को साढे तीन बजे से शुरू होगा। इसके साथ ही अंडरब्रिज के नीचे बॉक्स पुशिंग का कार्य कराया जाएगा।
रेलवे के अनुसार, 16 जनवरी को 03.30 से 4:30 तक, 17 जनवरी को रात 10 बजे से 18 जनवरी को 3.25 बजे तक ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होगी। इस दौरान रायपुर से बिलासपुर, कोरबा जैसे क्षेत्रों के यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेनों से आवाजाही करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें

Trains Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 15 जनवरी से 6 मार्च तक रद्द रहेंगी ये एक्सप्रेस ट्रेनें, देखें List

रद्द होने वाली गाडियां

ट्रेन नंबर 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर, 68734 बिलासपुर गेवरा रोड मेमू, ट्रेन नंबर 68733 गेवरा रोड बिलासपुर मेमू पैसेंजर, ट्रेन नंबर 68719 बिलासपुर रायपुर मेमू पैसेंजर 16 जनवरी को रद्द रहेगी और 17 जनवरी को रायपुर बिलासपुर, ट्रेन नंबर 68727 बिलासपुर रायपुर मेमू रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 58201 बिलासपुर रायपुर पैसेंजर, ट्रेन नंबर 58207 रायपुर जूनागढ़ रोड पैसेंजर 18 जनवरी को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 58208 जूनागढ़ रोड रायपुर पैसेंजर और ट्रेन नंबर 58280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर 19 जनवरी को रद्द रहेगी।

बीच में समाप्त होगी यह ट्रेन

16 जनवरी को गोंदिया एवं झारसुगुड़ा से चलने वाली 68861/68862 गोंदिया- झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।

Hindi News / Raipur / Chhattisgarh Train Cancelled: 16 जनवरी से इस रुट की 9 ट्रेनें रद्द, रेलवे ने इस वजह से लिया ये बड़ा फैसला, देखें सूची

ट्रेंडिंग वीडियो