29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election: नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव पर बड़ी बैठक, निर्वाचन आयुक्त ने कहा- सभी तैयारी समय में करें..

CG Election: साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया के लिए निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन निर्धारित तिथि 15 जनवरी को सुनिश्चित करने कहा गया। इसके लिए सभी....

2 min read
Google source verification
cg election news

CG Election: राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों की अहम बैठक हुई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक में नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।

CG Election: मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 को

बैठक में रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ) की नियुक्ति को लेकर निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह द्वारा निर्देशित किया गया कि नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के लिए अलग-अलग नियुक्ति की जाय। इसके साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया के लिए निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन निर्धारित तिथि 15 जनवरी को सुनिश्चित करने कहा गया। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी समय सीमा में करने निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें: CG News: 82 लाख से बने स्टेडियम में नहीं होते टूर्नामेंट, गाय-भैंस बांधने के आ रहा काम

ईवीएम की प्रारंभिक जांच पर हुई चर्चा

बैठक में चुनावों में इस्तेमाल की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) पर भी विस्तार से चर्चा हुई। निर्वाचन आयुक्त सिंह ने कहा कि नगरीय निकाय निर्वाचन ईवीएम से कराए जाने की तैयारी की जा रही है। इसके एफएलसी के लिए एक प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति की जाए तथा इस कार्य के लिए आवश्यक कर्मचारी उपलब्ध कराया जाए।

उन्होंने कहा कि एफएलसी कार्यक्रम की सूचना लिखित में जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया जाए तथा यह सुनिश्चित करें कि एफएलसी की प्रक्रिया प्रतिदिन समय पर प्रारंभ हो एवं निर्धारित तिथि तक पूर्ण कर ली जाए। आयोग के सचिव डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने बताया कि वर्ष 2014 के नगरीय निकाय आम निर्वाचन ईवीएम के जरिए संपन्न कराया गया था। बैठक में सभी जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, राज्य निर्वाचन आयोग की उप सचिव डॉ. नेहा कपूर, डॉ. अनुप्रिया मिश्रा एवं आलोक कुमार श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी और एसडीएम सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Story Loader