scriptWeather Update: 11 जिलों में अगले 2 दिन तक बारिश का अलर्ट जारी, एक्टिव हुआ ये नया सिस्टम, वज्रपात की संभावना | Weather Update: Rain alert issued in 11 districts for next 2 days | Patrika News
रायपुर

Weather Update: 11 जिलों में अगले 2 दिन तक बारिश का अलर्ट जारी, एक्टिव हुआ ये नया सिस्टम, वज्रपात की संभावना

Weather Update: छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में मौसम में कुछ बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है। 12 और 13 जनवरी को उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और तेज आंधी के साथ वज्रपात (बिजली गिरने) की संभावना है।

रायपुरJan 12, 2025 / 08:59 am

Khyati Parihar

Weather Update
Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर मौसम बदलने वाला है। सरगुजा और बिलासपुर संभाग के 11 जिलों में आज (रविवार) और कल (सोमवार) गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। बता दें कि 12 और 13 जनवरी को उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और तेज आंधी के साथ वज्रपात (बिजली गिरने) की संभावना है।
पश्चिम विक्षोभ व ऊपरी हवा के चक्रवात के कारण प्रदेश में ठंड फिर कम हो गई है। रविवार को राजधानी में हल्के बादल छाए रहेंगे, लेकिन उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री बढ़ने की संभावना है। वहीं, 13 व 14 जनवरी को सरगुजा संभाग में घना कोहरा छाने की संभावना है।

प्रदेश में ठंड कम ज्यादा

राजधानी समेत प्रदेश में ठंड कम ज्यादा हो रही है। शनिवार को राजधानी में न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री रहा, जो सामान्य से आधा डिग्री कम है। वहीं अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से डेढ़ डिग्री ज्यादा है। प्रदेश में बलरामपुर सबसे ज्यादा सर्द रहा। वहां पारा 3.7 डिग्री रहा। वहीं बीजापुर सबसे गर्म रहा और अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री रहा।
यह भी पढ़ें

Weather update: सरगुजिहा ठंड के तेवर: पाट इलाकों में खेतों में जमा पाला, पारा पहुंचा 1.2 डिग्री, शहर का 4.1 डिग्री

Weather Update: बदलेगा मौसम का मिजाज

मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर के मौसम विज्ञानियों के अनुसार 14 जनवरी से प्रदेश का मौसम शुष्क हो जाएगा। इससे रात का तापमान क्रमिक रूप से गिरना शुरू हो जाएगा। उत्तर छत्तीसगढ़ में कहीं-कहीं शीतलहर जैसे हालात हो सकते हैं। वहीं, बाकी इलाकों में भी ठंड बढ़ेगी। प्रदेश में फरवरी अंत तक हल्की ठंड रहती है। ये ट्रेंड इस साल भी बना रहने की संभावना है। मार्च में होली के समय तापमान कुछ गर्म हो जाता है।
Weather Update

बारिश का अलर्ट जारी

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार, प्रदेश में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। कोरिया से सटे जिलों में हल्के बादल छाए रहेंगे। वहीं एक-दो स्थानों में हल्की बारिश की संभावना है। सुबह के वक्त हल्का कोहरा बने रहेगा। न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने से शीतलहर नहीं चलेगी।
अगले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है। प्रदेश में आज मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 12 और 13 जनवरी को उत्तरी छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात एवं हल्की से मध्यम वर्षा होने की सम्भावना है। जिसके बाद 13 और14 जनवरी को सरगुजा संभाग के जिलों में मध्यम से घने कोहरा छाने की संभावना है।

Hindi News / Raipur / Weather Update: 11 जिलों में अगले 2 दिन तक बारिश का अलर्ट जारी, एक्टिव हुआ ये नया सिस्टम, वज्रपात की संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो