Weather Update : नए साल में आ रहा एक और पश्चिमी विक्षोभ, बारिश होगी या बढ़ेगी ठंड ? मौसम विभाग ने दिया खतरनाक संकेत
हर थाने को दो पेट्रोलिंग गाडि़यां 31 दिसंबर की रात के लिए हर थाने को 2-2 अतिरिक्त पेट्रोलिंग वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अलावा 10 क्यूआरटी टीम अलग-अलग इलाकों में तैनात रहेगी। इसके प्रभारी भी बनाए गए हैं। पूरी व्यवस्था में 600 से ज्यादा पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा टीआई, सीएसपी, एडिशनल एसपी की भी ड्यूटी रहेगी।
ट्रेन से कटकर युवक ने किया सुसाइड, पुलिस को मोबाइल में दिखी ऐसी चीजें… सदमें में परिवार
नवा रायपुर जाने वालों पर रहेगी नजर New Year Party : शहर के अधिकांश युवक-युवतियां नए साल में नवा रायपुर जाते हैं। इस दौरान नशा करते हैँ। बाइक रेसिंग-राइडिंग के अलावा हुड़दंग भी करते हैं। इसलिए पुलिस नवा रायपुर जाने वाले वाहनों पर ज्यादा फोकस करेगी। नवा रायपुर के लिए अलग से पेट्रोलिंग वाहन, क्यूआरटी लगाया गया है। माना, राखी और मंदिरहसौद इलाके में आउटर में नशे की पार्टी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।रात 12 बजे के बाद आबकारी एक्ट में होगी कार्रवाई New Year : नए साल के जश्न को देखते हुए मैदानी स्तर के आबकारी अधिकारियों को पत्र भेजकर तीन दिनों तक कड़ी निगरानी करने का आदेश दिया गया है। यदि रात 12 बजे के बाद होटल, बार और क्लब खुले पाए जाते हैं, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। आबकारी उपायुक्त ने 30, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को समय-सीमा में बंद कराने के निर्देश वृत्त प्रभारियों को दिए हैं।