scriptCG Crime News: सर्दी शुरू होते ही चोर हुए सक्रिय, दो महीने में 20 से ज्यादा चोरियां, सूने मकान को बना रहे निशाना | CG Crime News: Thieves became active as soon as | Patrika News
रायपुर

CG Crime News: सर्दी शुरू होते ही चोर हुए सक्रिय, दो महीने में 20 से ज्यादा चोरियां, सूने मकान को बना रहे निशाना

CG Crime News: रायपुर में ठंड का मौसम शुरू होते ही चोरियां बढ़ने लगी हैं। सूने मकान-दुकान चोरों के टारगेट पर हैं। रेकी करके चोरियों को अंजाम दे रहे हैं।

रायपुरNov 24, 2024 / 12:47 pm

Shradha Jaiswal

chor
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में ठंड का मौसम शुरू होते ही चोरियां बढ़ने लगी हैं। सूने मकान-दुकान चोरों के टारगेट पर हैं। रेकी करके चोरियों को अंजाम दे रहे हैं। पिछले दो माह में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में करीब 20 नकबजनी के मामले सामने आ चुके हैं।
ठंड के चलते रात में लोगों का मूवमेंट कम हो जाता है। इससे चोरी करने वालों को बड़ी सुविधा होती है। पुलिस भी चिन्हित इलाकों में ही गश्त-पेट्रोलिंग कर पाती है। शातिर चोर कई जगह तो शातिर चोर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले भागे हैं।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: पुलिस की नाकामी, टिकट दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले और घर में जुआ खिलाने वाले अब भी फरार

CG Crime News: सुने मनाक को बना रहे निशाना

CG Crime News: राजेंद्र नगर के पीयूष कॉलेनी अमलीडीह निवासी पुराणिक प्रसाद सोनवानी एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया में पदस्थ हैं। सुबह करीब 10 बजे घर में ताला लगाकर वे ऑफिस चले गए। उनके परिवार वाले भी बाहर चले गए। दोपहर करीब 3 बजे उनकी बेटी घर लौटी, तो घर का ताला टूटा मिला।
भीतर रखे सोने-चांदी के गहने व अन्य सामान गायब थे। अज्ञात चोर करीब 3 लाख का माल चुराकर भाग निकले। इसकी शिकायत पर राजेंद्र नगर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। जाते-जाते शातिर चोर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले भागे।

सूने मकान को बनाया निशाना

आमातालाब के पीछे समता कॉलोनी निवासी गोपालशरण उपाध्यय परिवार सहित दो दिन बाहर थे। इस दौरान अज्ञात चोरों ने उनके सूने मकान में धावा बोला। ताला तोड़कर घर में रखे सोने-चांदी के जेवर सहित करीब 2 लाख का माल लेकर भाग निकले। इसकी शिकायत पर आजादचौक पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।

सूटबूट गैंग की दस्तक, शादी से गहने पार

होटलों में आयोजित होने वाली शादी के कार्यक्रम, रिसेप्शन में चोरी करने वाले सूटबूट गैंग ने दस्तक दे दी है। तेलीबांधा इलाके में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम स्थल से पर्स चोरी हो गया। इसमें सोने के जेवर भी थे। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक पार्थ प्लाजा सुनिता पार्क में प्रदीप नायर के परिवार की शादी की पार्टी थी। इस दौरान किसी ने सोफे में रखा पर्स पार कर दिया। उसमें सोने के जेवर थे। इसकी शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज किया। इसमें सूटबूट वाले चोर गिरोह के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।

बाहर चोर गिरोह हो जाते हैं सक्रिय

चोरी करने के लिए दूसरे राज्यों के कई गिरोह सक्रिय हो जाते हैं। यूपी, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, हरियाणा आदि राज्यों के चोर गिरोह भी वारदात करने के लिए आते हैं। बाहरी गिरोह अक्सर आउटर के घरों में चोरी के अलावा लूट, डकैती को भी अंजाम देते हैं। इसके अलावा बैंकों में भी बड़ी चोरी के फिराक में रहते हैं।

Hindi News / Raipur / CG Crime News: सर्दी शुरू होते ही चोर हुए सक्रिय, दो महीने में 20 से ज्यादा चोरियां, सूने मकान को बना रहे निशाना

ट्रेंडिंग वीडियो