scriptCG News: यात्रियों का ऐसे करते ऑटो चालक स्वागत, रेलवे स्टेशन परिसर के एग्जिट गेट पर कर रखे है कब्ज़ा | CG News: Auto drivers welcome passengers like this, | Patrika News
रायपुर

CG News: यात्रियों का ऐसे करते ऑटो चालक स्वागत, रेलवे स्टेशन परिसर के एग्जिट गेट पर कर रखे है कब्ज़ा

CG News: रायपुर के रेलवे स्टेशन परिसर के एग्जिट गेट पर ऑटो चालकों का हमेशा कब्जा रहता है। वे अपने ऑटो को गेट के सामने ही खड़े करते हैं।

रायपुरNov 24, 2024 / 12:39 pm

Shradha Jaiswal

cg railway station
CG News: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन परिसर के एग्जिट गेट पर ऑटो चालकों का हमेशा कब्जा रहता है। वे अपने ऑटो को गेट के सामने ही खड़े करते हैं। इसके कारण यहां से लोगों को अपने वाहन निकालने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें

CG Railway Station: स्टेशनों में लिफ्ट और एस्केलेटर की संख्या बढ़ा रहा रेलवे, री-डेवलपमेंट का काम शुरू…

CG News: यात्री परेशान…

CG News: वहीं, गेट के बाहर भी यहीं स्थिति देखी जा सकती है। ई-रिक्शा और पुराने ऑटो का यह पार्किंग स्थल बन चुका है। सिटी बसों को भी यहां से निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। हैरानी की बात यह है कि रोजाना ऐसी स्थिति निर्मित होने के बाद भी जिमेदारों के कान में जू तक नहीं रेंग रही है। इसके समाधान के लिए जिमेदारों को पहल करनी होगी, तभी ट्रैफिक व्यवस्था सुधर पाएगी।
cg railway

राजधानी में यात्रियों का ऐसे करते ऑटो चालक स्वागत

राजधानी के स्टेशन परिसर में ऑटो चालक ए​ग्जिट गेट पर कब्जा कर खड़े रहते है। यहां पर निकलना बहुत ही मु​​​श्किल होता है। गेट के सामने ही अपने ऑटो खड़ी कर देते है। इस वजह से दूसरे वाहनों को यहां पर से निकलना आसान नही होता है। वही गेट के बाहर भी यही ​िस्थती देखी जा सकती है। ई-रिक्सा और पूराने ऑटो यही पर पार्किग बना देते है। पैदल चलना भी मु​श्किल होता है। सिटी बस व अन्य बसें भी इस वजह से अटक जाते है।

Hindi News / Raipur / CG News: यात्रियों का ऐसे करते ऑटो चालक स्वागत, रेलवे स्टेशन परिसर के एग्जिट गेट पर कर रखे है कब्ज़ा

ट्रेंडिंग वीडियो