CG News: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन परिसर के एग्जिट गेट पर ऑटो चालकों का हमेशा कब्जा रहता है। वे अपने ऑटो को गेट के सामने ही खड़े करते हैं। इसके कारण यहां से लोगों को अपने वाहन निकालने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
CG News: वहीं, गेट के बाहर भी यहीं स्थिति देखी जा सकती है। ई-रिक्शा और पुराने ऑटो का यह पार्किंग स्थल बन चुका है। सिटी बसों को भी यहां से निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। हैरानी की बात यह है कि रोजाना ऐसी स्थिति निर्मित होने के बाद भी जिमेदारों के कान में जू तक नहीं रेंग रही है। इसके समाधान के लिए जिमेदारों को पहल करनी होगी, तभी ट्रैफिक व्यवस्था सुधर पाएगी।
राजधानी में यात्रियों का ऐसे करते ऑटो चालक स्वागत
राजधानी के स्टेशन परिसर में ऑटो चालक एग्जिट गेट पर कब्जा कर खड़े रहते है। यहां पर निकलना बहुत ही मुश्किल होता है। गेट के सामने ही अपने ऑटो खड़ी कर देते है। इस वजह से दूसरे वाहनों को यहां पर से निकलना आसान नही होता है। वही गेट के बाहर भी यही िस्थती देखी जा सकती है। ई-रिक्सा और पूराने ऑटो यही पर पार्किग बना देते है। पैदल चलना भी मुश्किल होता है। सिटी बस व अन्य बसें भी इस वजह से अटक जाते है।
Hindi News / Raipur / CG News: यात्रियों का ऐसे करते ऑटो चालक स्वागत, रेलवे स्टेशन परिसर के एग्जिट गेट पर कर रखे है कब्ज़ा