scriptMahadev Satta App: 5000 करोड़ का सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर दुबई में गिरफ्तार, 7 दिन के अंदर लाया जा सकता है भारत | Mahadev Satta App: Saurabh Chandrakar arrested in Dubai | Patrika News
रायपुर

Mahadev Satta App: 5000 करोड़ का सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर दुबई में गिरफ्तार, 7 दिन के अंदर लाया जा सकता है भारत

Mahadev Betting App Scam: महादेव सट्टा ऐप के सरगना सौरभ चंद्राकर को दुबई में हिरासत में लिया गया था, जिसके बाद अब सारी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है।

रायपुरOct 11, 2024 / 01:47 pm

Khyati Parihar

Mahadev Satta App
Mahadev Satta App: महादेव बेटिंग एप मामले में मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर को दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया है। दुबई पुलिस और स्थानीय फोर्स के साथ मिलकर CBI और ED के अधिकारियों ने सौरभ चंद्राकर से जुड़ी हर डिटेल इंटरपोल को दी थी। जिसके बाद यह कार्रवाई हुई। बता दें कि अब उसे भारत लाने की कवायद शुरू हो गई है।

संबंधित खबरें

बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद इंटरपोल के अफसर ने भारतीय विदेश मंत्रालय को खबर दी है। अब सौरभ चंद्राकर को भारत और फिर जल्द ही रायपुर लाने की तैयारी की (Mahadev Satta App) जा रही है। इसके लिए दस्तावेजी काम अफसर जल्द से जल्द निपटा रहे हैं।

Saurabh Chandrakar: भिलाई का रहने वाला है सौरभ चंद्राकर

सौरभ चंद्राकर छत्तीसगढ़ के भिलाई का रहने वाला है। कभी जूस की दुकान चलाने वाला चंद्राकर आज एक बड़े अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाजी सिंडिकेट का सरगना बन गया। इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के बाद उसे दिसंबर में दुबई में हिरासत में लिया गया था। फिलहाल वह दुबई में नजरबंद है। इससे पहले उसके साथी रवि उप्पल को भी दुबई में ही गिरफ्तार किया गया था।
Mahadev Satta App
यह भी पढ़ें

Mahadev Satta App में बड़ा खुलासा! ब्लैक मनी से बन रही थी फिल्में, जांच में बॉलीवुड के कई कलाकार घेरे में

ईडी का यह है आरोप

ईडी ने आरोप लगाया है कि महादेव ऑनलाइन बुक (एमओबी) गेमिंग और सट्टेबाजी एप में उसकी जांच से छत्तीसगढ़ के विभिन्न उच्च पदस्थ राजनेताओं और नौकरशाहों की भागीदारी सामने आई है। चंद्राकर (Saurabh Chandrakar) और उप्पल भी यहां से ही हैं। संघीय एजेंसी के अनुसार, महादेव ऑनलाइन बुक सट्टेबाजी एप्लिकेशन एक प्रमुख सिंडिकेट है जो अवैध सट्टेबाजी वेबसाइटों को सक्षम करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्मों की व्यवस्था करता है। बता दें कि चंद्राकर पर 5,000 करोड़ रुपए के सट्टेबाजी रैकेट चलाने का आरोप है।

Mahadev Betting Scam: 2023 में हुई थी गिरफ्तारी

जानकारी के मुताबिक मास्टर माइंड चंद्राकर दुबई से इस ऐप का संचालन करता था और साल 2023 में दिसंबर में यूएई में इस को ऐप के जरिए किए जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलने के बाद हिरासत में लिया गया था। ईडी के एक्शन पर साल 2023 में सौरभ चंद्राकर को दुबई में पुलिस ने डिटेन किया था। इस ऐप्लिकेशन के जरिए कई तरह की गैर-कानूनी गतिविधियां की जाती थी, इसी के बाद यह काफी विवादों में रहा है। फिलहाल सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है और अगले 10 दिनों में उसे भारत लाया जाएगा। जिसके बाद भारत में उसको सजा दी जाएगी।
Mahadev Satta App

पूरे देश में फैला है नेटवर्क

ईडी का दावा है कि इस नेटवर्क में देशभर में फैले 4,000 से ज्यादा ‘पैनल ऑपरेटर’ थे, जो करीब 200 ग्राहकों को सट्टा लगाने में मदद करते थे। इस धंधे से दोनों आरोपी हर दिन कम से कम 200 करोड़ रुपए कमाते थे। इस पैसे से उन्होंने यूएई में अपनी एक अलग दुनिया बना ली थी।

Bhupesh Baghel: पूर्व CM बघेल भी हैं आरोपी

ज्ञात हो कि मार्च में, लोकसभा चुनाव से कुछ हफ़्ते पहले, छत्तीसगढ़ पुलिस ने भूपेश बघेल और 18 अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी। हालांकि, भूपेश बघेल ने सभी आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि यह एफआईआर राजनीति से प्रेरित है, मुझे जानबूझकर फंसाया गया है। यह राजनीतिक प्रतिशोध (Bhupesh Baghel) के कारण किया गया। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके खिलाफ ईडी की कार्रवाई भाजपा के इशारे पर हो रही है।
Mahadev Satta App

बॉलीवुड हस्तियों के नाम भी सामने आए

महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में बॉलीवुड हस्तियों के नाम भी सामने आए हैं। इनमें सबसे चर्चित नाम अभिनेता रणबीर कपूर का है, जिन पर एक सहायक ऐप का प्रचार करने का आरोप है। अभिनेता साहिल खान को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें जुलाई में जमानत मिल गई। ईडी ने बॉलीवुड सेलेब्स रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर, कपिल शर्मा, हिना खान और हुमा कुरैशी को पूछताछ के लिए बुलाया था।

Mahadev Betting Scam: सौरभ की शादी में बॉलीवुड हस्तियों भी शामिल

फरवरी 2023 में, सौरभ चंद्राकर ने दुबई में शादी की और इसमें लगभग 200 करोड़ रुपए नगद खर्च किए। परिवार को लाने-ले जाने के लिए निजी जेट किराए पर लिए गए। शादी में परफॉर्म करने के लिए सेलिब्रिटीज को बुलाया गया था। वेडिंग प्लानर, डांसर, डेकोरेटर मुंबई से हायर किए गए।
एजेंसी की मानें, तो सौरभ ने अपनी शादी में परफॉर्मेंस के लिए कई बॉलीवुड हस्तियों को बुलाया था। यही नहीं सौरभ ने सेलेब्स को नागपुर से दुबई ले जाने के लिए कई प्राइवेट जेट्स तक हायर किए थे। एप प्रमोटर ने अपनी शादी में परफॉर्मेंस के लिए 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि नकदी के रूप में दी। डिजिटल भुगतान से हुए खुलासे के मुताबिक अकेले 112 करोड़ रुपये हवाला के जरिए इवेंट मैनेजमेंट कंपनी आर-1 इवेंट्स को दिए गए। वहीं 42 करोड़ रुपये की होटल बुकिंग नकद भुगतान करके की गई थी।
Mahadev Satta App

Hindi News / Raipur / Mahadev Satta App: 5000 करोड़ का सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर दुबई में गिरफ्तार, 7 दिन के अंदर लाया जा सकता है भारत

ट्रेंडिंग वीडियो