Phalodi Satta Market: बीजेपी के हाथ से निकल गई सत्ता? फलोदी के बाद बिलासपुर सट्टा बाजार के दावों ने मचाई खलबली
CG Lok Sabha Exit poll Result 2024: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत का दावा
छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीट है। वहीं अलग-अलग सर्वे में छत्तीसगढ़ में बीजेपी की एकतरफा जीत बताया है। ( CG Lok Sabha Exit poll Result 2024 ) इनमें इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के अनुसार बीजेपी को 10 या 11 सीट और कांग्रेस को 1 या शून्य सीट मिलने का अनुमान है। INDIA TV CNX और एबीपी सी वोटर ने भी इसी आंकड़े को पेश किया है।
Phalodi Satta Market: फलोदी सट्टा बाजार का ताजा अनुमान – छत्तीसगढ़ में BJP लाएगी 10 सीट, कांग्रेस 2 से होगी एक
Lok Sabha Exit poll Result 2024: छत्तीसगढ़ में 72.8% हुई वोटिग
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए 3 चरणों में वोटिंग हो चुकी है। ( Lok Sabha Exit poll Result 2024 ) तीनों चरणों में 72.8% वोटिंग हुई है। वहीं पिछले लोकसभा चुनाव के परिणाम पर नजर डाले तो 2019 में बीजेपी-9, कांग्रेस को 2 सीटें मिली थी। पिछली बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी। लेकिन कांग्रेस ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब नहीं हो पाई। अब बीजेपी के सत्ता में आई है तो एक जीत का आंकड़ा बढ़ने का अनुमान लगाया है।
Lok Sabha Exit Poll Result 2024 कब कब सही रहे एग्जिट पोल?
Lok Sabha Exit Poll Result 2024: एग्जिट पोल को लेकर हमेशा लोगों के मन ये सवाल रहता है कि क्या यह सही साबित होता है। तो आपको बता दें कि 2009 के लोकसभा चुनाव में भी NDA और UPA में कड़ी टक्कर होने की बात कही गई, लेकिन जब नतीजे आए तो UPA ने 262 और NDA ने 159 सीटें जीतीं। 2014 और 2019 के आम चुनाव के एग्जिट पोल सही साबित हुए। दोनों ही बार एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत का अनुमान लगाया गया था और नतीजों में भी यही रहा। 2014 में बीजेपी ने 282 और 2019 में 303 सीटें जीतीं। अब देखना होगा कि 2024 के एग्जिट पोल कितना सच साबित होता है।