यह भी पढ़ें: कोरोना का खतरा बढ़ते ही वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार, हेल्थ डिपार्टमेंट ने भी बढ़ाया टारगेट
कोरोना महामारी से पहले रेलवे प्रशासन ने प्लेटफार्म टिकट 10 रुपए तय किया हुआ था। परंतु बहुत कम लोग टिकट लेते थे। बल्कि स्टेशन में चेकिंग की लचर व्यवस्था का फायदा उठाकर बिना प्लेटफार्म टिकट ही अंदर-बाहर होते रहते थे। लेकिन इस समय कोरोना के कारण रेलवे स्टेशन के गेट पर टिकट जांच के बाद ही यात्रियों को प्रवेश दिया जाता है। प्लेटफार्म टिकट तो कोरोना के पहले लॉकडाउन के साथ ही बंद पड़ा हुआ था, जिसे 11 महीने बाद चालू करने की तैयारी है।यह भी पढ़ें: आरटीई के तहत निजी स्कूलों में बच्चों के प्रवेश के लिए आवेदन 15 अप्रैल से, जानिए डिटेल
बिलासपुर डिवीजन ने तय किया 30 रुपए
रेलवे बोर्ड ने प्लेटफार्म टिकट का चार्ज तय करने का अधिकार सभी रेल मंडलों को दिया है कि स्थानीय स्तर के अधिकारी यात्रियों के परिजनों के लिए प्लेटफार्म में प्रवेश करने की व्यवस्था बहाल करें और टिकट का चार्ज भी खुद निर्धारित करें। 13 मार्च को बिलासपुर रेल मंडल ने प्लेटफार्म टिकट 30 रुपए लेने का आदेश जारी किया। अब बिलासपुर जोन के रायपुर और नागपुर मंडल में भी इसे जल्द जारी करने की तैयारी है। सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर शिव प्रसाद पंवार के अनुसार अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है। परंतु जल्द आदेश जारी होने की संभावना है।