scriptछत्तीसगढ़ में प्रसिध्द कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को सुनने का एक और मौका, पहले दिन 2 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालु हुए शामिल | famous story teller Pandit Pradeep Mishra in Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ में प्रसिध्द कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को सुनने का एक और मौका, पहले दिन 2 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालु हुए शामिल

Pandit Pradeep Mishra in Chhattisgarh: जीवन में जब उलझन पैदा हो रही हो, जीवन मिलने के बाद भी उलझनों में वृद्धि हो रही हो तो मनुष्य को भगवान शिव के आशुतोष नाम का उच्चारण एवं स्मरण करना चाहिए ।हर मनुष्य को भगवान को उनके स्वरूप को अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिए ।अपने व्यवसाय, दिनचर्या में जब सेवा एवं सहयोग को जोड़ देंगे तो भगवान शिव जो आपको देंगे उसकी कल्पना आप नही कर पाएंगे ।महाराज ने भगवान शिव के आशुतोष स्वरूप विभिन्न कथाओं का वाचन किया।

रायपुरJan 02, 2023 / 06:10 pm

Sakshi Dewangan

,

,,,

Pandit Pradeep Mishra in Chhattisgarh बलौदाबाजार. घड़ी हम बांधते हैं पर समय को हम नही बदल सकते पर व्यक्ति के अच्छे बोल ,अच्छे विचार ,अच्छा कर्म भगवान के प्रति श्रद्धा आपके समय को बदल देता है ।आज छत्तीसगढ़ ,कोकड़ी बलौदाबाजार का सौभाग्य का दिन है और मैं भी सौभाग्यशाली हूँ कि नववर्ष का शुभारंभ हम और आप भगवान शिव की आराधना ,शिव कथामहापुरण के श्रवण के साथ कर रहे हैं उक्त बातें व्यासपीठ से अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने ग्राम कोकड़ी में रामु जायसवाल परिवार द्वारा आयोजित शिवकथा महापुराण पर प्रथम दिवस कही ।

आज लगभग 2 लाख श्रद्धालुओं की उपस्थिति में पंडित प्रदीप मिश्रा ने आगे बताया कि उक्त कथा आशुतोष शिव महापुराण का वाचन किया जा रहा है ,आशुतोष का अर्थ शीघ्र प्रसन्न होने वाला होता है।देवो के साथ सभी दानवों ने भी भगवान शिव की स्तुति की है सभी युगों में दानवो ने कभी भगवान शिव से दुश्मनी नही की न ही भगवान शिव ने दानवो सहित किसी प्राणी के साथ विपरीत भाव नही रखा इसलिए भगवान शिव सभी प्राणियों के लिए प्रिय एवं पूजनीय है इसलिए भगवान शिव आशुतोष कहलाये ।अगर कोई व्यक्ति भगवान शिव के आशुतोष स्वरूप का स्मरण कर भगवान शिव की अर्चना करता है तो उस व्यक्ति के सारे मन के द्वेष समाप्त हो जाते हैं ,आज जगत के सभी प्राणियों को भी भगवान शिव के आशुतोष स्वरूप का अनुसरण करना चाहिए ।

पंडित प्रदीप मिश्रा ने मंच आगमन एवं व्यासपीठ विराजित होने पर आयोजक परिवार के रामु जायसवाल ,कृष्ण कुमार जायसवाल ,वेनुशंकर जायसवाल ,रमेश जायसवाल ने सपरिवार व्यासपीठ में स्वागत एवं सम्मान किया ।उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट एवं हाथ उठाकर उनका अभिवादन किया महाराज प्रदीप मिश्रा ने भी अभिवादन स्वीकार किया एवं आयोजक परिवार सहित बलौदाबाजार ,छत्तीसगढ़ के आयोजन की खूब सराहना किया ।मंत्रमुग्ध होकर सुन रहे अपार जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए आगे बताया कि जैसे नारियल पेड़ अपने अनुकूल भूमि पर उगती और पोषित होती है उसी प्रकार महादेव के प्रति जिसकी अकाट्य श्रद्धा होती है,माता पिता के संस्कार उच्च होते है ,अच्छे कर्म होते हैं उन्हीं व्यक्ति को भगवान शिव की कृपा ,एवं भक्ति प्राप्त होती है ।

जब दुनिया में धर्म का नाश होता है तब शिव आगे आकर धर्म की ,लोगो की रक्षा करते हैं आज शिव की कृपा से मैं शिव कथामहापुरण का वाचन कर रहा हूँ ।शिव की विशेष कृपा से आज हर मंदिर में भीड़ लगी हुई जो मंदिर में जानवरों की उपस्थिति रहती थी धूल जमी हुई थी वो मंदिर में लोग एक लोटा जल लेकर भगवान शिव की स्तुति कर रहे हैं ,धर्म का अनुसरण कर रहे हैं ये सब मेरे देवादि देव भगवान शिव की विशेष कृपा का प्रमाण है।

photo_2023-01-02_17-28-57.jpg

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ में प्रसिध्द कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को सुनने का एक और मौका, पहले दिन 2 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालु हुए शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो