scriptदिल्ली के वकील ने एसएसपी के मोबाइल पर फोन कर दी धमकी, कहा- जान से मार दूंगा | Delhi Lawyer threatened on raipur SSP mobile phone in chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

दिल्ली के वकील ने एसएसपी के मोबाइल पर फोन कर दी धमकी, कहा- जान से मार दूंगा

एफआईआर के बाद पूरे मामले की साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में फोन करने वाले के बारे में पता चला है कि वह दिल्ली का एक वकील है। हालांकि पुलिस इसे अभी सही नहीं मान रही। आशंका है कि धमकी देने वाले ने किसी और नाम से मोबाइल नंबर सेव करके रखा होगा।

रायपुरOct 13, 2019 / 01:46 pm

Karunakant Chaubey

दिल्ली के वकील ने एसएसपी के मोबाइल पर फोन कर दी धमकी, कहा- जान से मार दूंगा

दिल्ली के वकील ने एसएसपी के मोबाइल पर फोन कर दी धमकी, कहा- जान से मार दूंगा

रायपुर. अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि अब पुलिस आला अधिकारियों से जुड़े लोगों को भी धमकाने लगे हैं। रायपुर एसएसपी के गनमैन को जान से मारने की धमकी दी गई है। दिल्ली के एक वकील ने यह धमकी दी है। आरोपी ने एसएसपी के मोबाइल में कॉल किया था। व्यस्त रहने के कारण एसएसपी ने अपना मोबाइल गनमैन को दे दिया। इसी दौरान आरोपी ने धमकाया। फिलहाल पुलिस ने धमकी देने वाले के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

जुगाड़ से बेटी को MBBS डाक्टर बनाने का सपना देखना पड़ा महंगा, ठगों ने लगाया 23 लाख का चुना

पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को दोपहर 3 से 4 बजे के बीच रायपुर एसएसपी आरिफ शेख अपने ऑफिस से जयस्तंभ चौक होते हुए गांधी चौक की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनके मोबाइल में एक व्यक्ति ने फोन किया। एसएसपी दूसरे नंबर पर व्यस्त थे। इस कारण उन्होंने फोन अपने गनमैन दिनेश साहू को दे दिया। दिनेश ने उससे बात की।

सर्वे के लिए पहुंचे इंजीनियर समेत तीन लोग 36 घंटे से नक्सलियों के कब्जे में, अब तक नहीं हो सकी है वापसी

इस दौरान कॉल करने वाले ने दिनेश को जान से मारने व देख लेने की धमकी थी। और कॉल काट दिया। इसकी जानकारी दिनेश ने एसएसपी को दी। इसके बाद दिनेश ने फोन करने वाले के खिलाफ गोलबाजार थाने में शिकायत की। शिकायत के आधार पर गोलबाजार पुलिस ने आरोपी मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ धारा 189 और 507 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

सरेआम हथियार दिखाकर गुंडई करना पड़ा भारी, अब खाएंगे जेल की हवा

साइबर सेल जांच में जुटी

एफआईआर के बाद पूरे मामले की साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में फोन करने वाले के बारे में पता चला है कि वह दिल्ली का एक वकील है। हालांकि पुलिस इसे अभी सही नहीं मान रही। आशंका है कि धमकी देने वाले ने किसी और नाम से मोबाइल नंबर सेव करके रखा होगा। फिलहाल साइबर सेल के अलावा गोलबाजार की पुलिस भी इसकी जांच में जुटी है।

12 दिन में ही अपने बयान से पलट गए भूपेश बघेल , पार्षद द्वारा मेयर के चुनाव को बताया था अफवाह

गनमैन की शिकायत मिली है। इस आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज करके जांच किया जा रहा है। मोबाइल नंबर धारक की तलाश के लिए साइबर सेल की टीम भी लगी है।
-बृजेश कुमार तिवारी, टीआई, गोलबाजार, रायपुर

Hindi News / Raipur / दिल्ली के वकील ने एसएसपी के मोबाइल पर फोन कर दी धमकी, कहा- जान से मार दूंगा

ट्रेंडिंग वीडियो