scriptCoronavirus: छत्तीसगढ़ में संक्रमण दर 11.88 प्रतिशत पर, 14 जिलों में हालात गंभीर | Coronavirus situation in 14 districts of Chhattisgarh is critical | Patrika News
रायपुर

Coronavirus: छत्तीसगढ़ में संक्रमण दर 11.88 प्रतिशत पर, 14 जिलों में हालात गंभीर

– एक्टिव मरीजों की संख्या 25 हजार के पार, 30 प्रतिशत अस्पतालों में- स्वास्थ्य विभाग ने अपने सभी बंद पड़े कोविड19 हॉस्पिटल, कोविड केयर सेंटर खोले

रायपुरApr 01, 2021 / 12:57 pm

Ashish Gupta

MP Corona Update

MP Corona Update

रायपुर. प्रदेश में हर दिन फैलता कोरोना संक्रमण मुश्किलें बढ़ाता जा रहा है। आज स्थिति यह है कि मार्च के पहले हफ्ते में संक्रमण दर 0.99 प्रतिशत थी, दूसरे हफ्ते में 1.6, तीसरे हफ्ते में 1.8, चौथे हफ्ते में 6 और पांचवे हफ्ते में (31 मार्च) 11.88 प्रतिशत जा पहुंची। स्पष्ट है कि 100 व्यक्तियों के सैंपल जांच में हर 12 व्यक्ति संक्रमित मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 14 जिलों में हालात गंभीर बने हुए हैं, क्योंकि अब तो 3 हजार से अधिक मरीज रोजाना रिपोर्ट हो रहे हैं।
मार्च के पहले हफ्ते में 2 हजार एक्टिव मरीज थे, आज 25,529 से अधिक हैं। 21-22 नवंबर 2000 को इतने एक्टिव मरीज रिपोर्ट हुए थे। हम 5 महीने पुरानी स्थिति में जा पहुंचे है। जबकि 3 हजार से अधिक मरीज सितंबर 2020 में मिल रहे थे, जब कोरोना पीक पर था। स्वास्थ्य विभाग ने इन हालात से निपटने के लिए अपने बंद पड़े सभी कोविड19 हॉस्पिटल खोल दिए हैं। खासकर रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर में। गौरतलब है कि महाराष्ट्र को छोड़ दें तो केरल, कर्नाटक, पंजाब और छत्तीसगढ़ में संक्रमण की रफ्तार लगभग बराबर बनी हुई है। इन चारों राज्यों में 25 हजार के ऊपर जा पहुंची है।

यह भी पढ़ें: राजधानी में नाइट कर्फ्यू: जानें क्या हैं गाइडलाइंस, इन नियमों का करना होगा पालन

जांच, इलाज और कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग पर मंथन
स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य स्तरीय कोविड-19 कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में कोरोना से बने हालात, उपचार की व्यवस्था, कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग और कोरोना टीकाकरण पर अधिकारियों के साथ मंथन किया। उन्होंने रोजाना 40 हजार सैंपलों की जांच, ऑक्सीजनयुक्त बेड की संख्या बढ़ाने और होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे मरीजों द्वारा प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कोरबा, महासमुंद, कांकेर और कोरिया में आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए स्थापित वॉयरोलॉजी लैब की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्ले, सचिव शहला निगार, आयुक्त डॉ. सीआर प्रसन्ना, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं नीरज बंसोड़, एमडी एनएचएम डॉ. प्रियंका शुक्ला और सीजीएमएससी के प्रबंध संचालक कार्तिकेय गोयल मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: कोरोना ने फिर बदला रूप: अगर आपको शरीर में दिख रहे हैं लक्षण तो न बरतें लापरवाही

आंबेडकर अस्पताल को 500 बेड करने के आदेश
स्वास्थ्य विभाग ने आंबेडकर अस्पताल को पूरे 500 बेड फंक्शन में रखने के आदेश दिए हैं। साथ ही आईसीयू के अतिरिक्त बेड लगाने को कहा गया है। माना, लालपुर, आयुर्वेद कॉलेज में बने कोविड अस्पताल खोल दिए गए हैं। सभी निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती ही चली जा रही है।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, मार्च के पहले सप्ताह में संक्रमण दर एक से नीचे थी। मगर, उसके बाद बढ़ता ही चला गया। यह नया ट्रेड बड़ी चिंता का विषय है। मैंने बीते दिनों हुई बैठक में 1000 आईसीयू बेड की तैयारी का प्रस्ताव दिया है।

Hindi News / Raipur / Coronavirus: छत्तीसगढ़ में संक्रमण दर 11.88 प्रतिशत पर, 14 जिलों में हालात गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो