सट्टा खेल के नाम से मशहूर है छत्तीसगढ़ के ये गांव, नवनिर्वाचित विधायकों की चेतावनी भी बेअसर
मकर स्नान में कंपाएगी ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरीय हवाओं के कारण 14 -15 जनवरी को मकर स्नान में लोग की भीड़ स्नान के लिए खारुन पहुंचती है। ऐसे एक साथ मौसम बदलने से मकर स्नान करने वालों को कड़ी ठंड का सामना करना पड़ सकता है।
जिस श्रृंगी ऋषि ने भगवान राम के जन्म के लिए पुत्रेष्टि यज्ञ करवाया था, उनके आश्रम में हर साल आते हैं सैकड़ों नि:संतान दंपती
यह है वजह
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलने से विंड चिल इफेक्ट सक्रिय हुआ है। यही वजह है कि पहाड़ से लेकर मैदान तक बिना बारिश-बर्फबारी के ठिठुरन बढ़ गई है। विंड चिल इफेक्ट की वजह से तेजी से तापमान गिरता है। विंड चिल इफेक्ट का सीधा असर तापमान पर पड़ता है। शीतलहर चलने से बारिश-बर्फबारी जैसी ठंड महसूस होती है।