scriptCG Politics : गृहमंत्री ताम्रध्वज चुनाव नहीं लड़ेंगे तो फर्क पड़ेगा, मैं गौण हूं : स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव | CG Politics : If Home Minister Tamradhwaj does not contest elections, | Patrika News
रायपुर

CG Politics : गृहमंत्री ताम्रध्वज चुनाव नहीं लड़ेंगे तो फर्क पड़ेगा, मैं गौण हूं : स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव

CG Politics : छत्तीसगढ़ की राजनीति में इस समय कई मंत्रियों के बयान चर्चा में हैं। राजनेता इन बयानों को पढ़ कर अपने-अपने हिसाब से मतलब निकाल रहे हैं लेकिन हैरत की बात यह है कि बयान देने वाले नेता भी बयान देने के बाद चुप्पी साध लेते हैं। थोड़े दिन बाद फिर ऐसा कुछ कहते हैं कि सियासत गर्म हो जाती है। ऐसा ही कुछ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ( Health Minister TS Singhdev ) के बयान से हो रहा है।

रायपुरDec 31, 2022 / 02:09 pm

Shiv Singh

CG Politics : गृहमंत्री ताम्रध्वज चुनाव नहीं लड़ेंगे तो फर्क पड़ेगा, मैं गौण हूं : स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव

File Photo

रायपुर. CG Politics : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ( Health Minister TS Singhdev ) के बयान के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान प्रदेश में दिनभर चर्चा में बना रहा। इसे लेकर मंत्री सिंहदेव का भी बयान आया है। मंत्री सिंहदेव ( Health Minister TS Singhdev ) का कहना है कि मैं अपने संदर्भ में कुछ नहीं कहना चाहता, लेकिन किसी कारणों से मंत्री साहू चुनाव नहीं लड़ेंगे, तो फर्क पड़ेगा। मंत्री सिंहदेव ने आगे कहा, उनकी समाज में भी उनकी अच्छी पकड़ है। किसी के नहीं रहने से कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन इसका असर कहीं न कहीं होता है। उन्होंने कहा, मैं तो गौण हूं। मेरी कोई वैल्यू नहीं है, लेकिन मेरी नजर में मंत्री साहू की बहुत वैल्यू है।
यह भी पढ़ें
Corona update : इस जिले में कोविशील्ड और कोर्बोवेक्स के टीके का स्टॉक खत्म, केंद्रों से लौट रहे लोग

बता दें कि इस मामले में मंत्री ताम्रध्वज साहू से कांग्रेस के नुकसान को लेकर पूछा गया, तो उन्होंने कहा था कि कांग्रेस को नुकसान का प्रश्न ही नहीं है। कांग्रेस इतनी बड़ी संस्थान है, जब कोई एक व्यक्ति कहे चुनाव नहीं लड़ना है, तो फील इन द ब्लैंक के लिए लोग तैयार रहते हैं। जब कोई एक व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ना चाहता तो 10 लोग चुनाव लड़ने के इच्छुक रहते हैं। सिंहदेव ( Health Minister TS Singhdev ) ने किस भावना और क्या सोच कर कहा, यह बात तो वहीं जानेंगे।

वर्ष 20 23 में होने हैं विधानसभा चुनाव
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (CG Assembly election 2023) अगले साल 2023 में होने हैं। इसके लिए कांग्रेस, भाजपा समेत सभी दल अपने-अपने स्तर से ताकत बढ़ाने में लगे हुए हैं। हालांकि असली मुकाबला कांग्रेस और भाजपा में है लेकिन इन दोनों दलों के बड़े नेताओं की ओर से भी आए दिन कुछ न कुछ बयानबाजी होती रहती है।

Hindi News / Raipur / CG Politics : गृहमंत्री ताम्रध्वज चुनाव नहीं लड़ेंगे तो फर्क पड़ेगा, मैं गौण हूं : स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव

ट्रेंडिंग वीडियो