scriptCG News: सीएम साय आज विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल…’स्वच्छता ही सेवा अभियान’ से करेगें शुभारंभ | CG News: CM Sai will participate in various programs today...will launch | Patrika News
रायपुर

CG News: सीएम साय आज विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल…’स्वच्छता ही सेवा अभियान’ से करेगें शुभारंभ

CG News: रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 17 सितंबर यानि आज स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 में शामिल हुए। स्वच्छता अभियान के शुभारंभ समारोह से जिला प्रशासन ने नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे को दूर रखा गया है।

रायपुरSep 17, 2024 / 11:20 am

Shradha Jaiswal

cg cm
CG News: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 17 सितंबर यानि आज स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 में शामिल हुए। रायपुर के तेलीबांधा परिसर में सुबह 8 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुयमंत्री अरुण साव किये।
CG News: कार्यक्रम में स्वच्छता के लिए सामूहिक श्रमदान, स्वच्छता मैराथन का शुभारंभ, सफाई मित्रों का समान, पीपीई किट का वितरण, पक्षी संरक्षण जागरूक एवं वेस्ट टू बेस्ट के तहत गौरया कलाकृति का लोकार्पण, गांधी उद्यान में एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण और स्वच्छता ही सेवा के लिए शपथ ग्रहण दिलाई गया। कार्यक्रम में उपमुयमंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सर्व राजेश मूणत, अनुज शर्मा, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, गुरू खुशवंत साहेब, इन्द्रकुमार साहू, महापौर एजाज ढेबर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें

CG News: तीजा मिलन समारोह में CM साय समेत ये दिग्गज हुए शामिल, महिलाओं को दी शुभकामनाएं, देखें Photos

CG News: आमंत्रण पत्र में नाम नहीं, भड़के सभापति

राज्य स्तरीय स्वच्छता अभियान के शुभारंभ समारोह से जिला प्रशासन ने नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे को दूर रखा गया है। सभापति दुबे के उपेक्षा का मामला राजनीतिक तूल पकड़ सकता है। क्योंकि अभी तक ऐसी कोई परंपरा नहीं थी। पहली बार है जब जिला प्रशासन ने सभापति की उपेक्षा करते हुए अपने निमंत्रण पत्र में नेता प्रतिपक्ष को प्रमुखता दी है। जिला प्रशासन के ऐसे रवैए पर हैरानी जताते हुए निगम सभापति दुबे का कहना है कि प्रोटोकॉल की जानकारी के बावजूद उन्हें आमंत्रित ना करना जिला प्रशासन की उच्च शृंखलता और छोटी सोच को दर्शांता है। सभी जनप्रति निधियों को ऐसे कार्यक्रम में बुलाना चाहिए। तभी किसी अभियान को सफलता मिलती है, न की उपेक्षा करने से।
clean india

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से किया आग्रह

रायपुर के पूर्व महापौर एवं वर्तमान सभापति को आमंत्रित नहीं करने की नई परंपरा जिला प्रशासन ने शुरू किया है। जबकि हमेशा से प्रोटोकॉल के तहत निगम सभापति को आमंत्रित किया जाता रहा है। सभापति दुबे ने यह भी कहा कि निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे का नाम जिला प्रशासन के निमंत्रण कार्ड में होना अच्छी बात है, लेकिन संवैधानिक पद नगर निगम में अध्यक्ष का है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आग्रह किया है कि जिला प्रशासन को निर्देशित करें कि स्वच्छता जैसे में कार्यक्रमों सभी जनप्रतिनिधियों की भागीदारी रहे।

Hindi News / Raipur / CG News: सीएम साय आज विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल…’स्वच्छता ही सेवा अभियान’ से करेगें शुभारंभ

ट्रेंडिंग वीडियो