scriptरायपुर रेलवे स्टेशन में कार पार्किंग की जगह पड़ रही कम, ट्रैफिक जाम की समस्या | Car parking space less in Raipur railway station | Patrika News
रायपुर

रायपुर रेलवे स्टेशन में कार पार्किंग की जगह पड़ रही कम, ट्रैफिक जाम की समस्या

रेलवे एसपी की समीक्षा में सामने आया था मामला, कंट्रोल करने के लिए तीन पॉइंट पर लगेगी ड्यूटी

रायपुरJan 09, 2020 / 06:31 pm

Nikesh Kumar Dewangan

रायपुर रेलवे स्टेशन में कार पार्किंग की जगह पड़ रही कम, ट्रैफिक जाम की समस्या

स्टेशन परिसर में गाडिय़ों के इन और आउट के पाइंट पर यातायात जाम हो रहा है।

रायपुर. स्टेशन में आते और जाते सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक जाम की सामने आई है। जिसे व्यवस्थित बनाने में सिस्टम कामयाब नहीं हो पाया है। स्टेशन कैम्पस में अब कार पार्क करने के लिए जगह कम पड़ रही है, लेकिन रेलवे प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। रेलवे एसपी की समीक्षा में सामने आया है कि अलग-अलग तीन पाइंट में ड्यूटी से काफी हद तक ट्रैफिक कंट्रोल करने में काबू पाया जा सकता है। कार पार्र्किंग का दायरा बढ़ाने के लिए बिंदुवार प्रस्ताव रेलवे प्रशासन को देने का भी निर्णय लिया है।
रेलवे एसपी ने तय किए बिंदु, भेजेंगे प्रस्ताव
स्टेशन परिसर में गाडिय़ों के इन और आउट के पाइंट पर यातायात जाम हो रहा है। इस समस्या को देखते हुए रेलवे एसपी बालाजी राव ने स्टेशन परिक्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए बैठक ली। इसमें उप पुलिस अधीक्षक रेल रितेश श्रीवास्तव, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश कुमार ठाकुर, विभागीय निरीक्षक रेल दया कुर्रे, निरीक्षक आरके बोर्झा थाना प्रभारी मुख्य रूप से मौजूद थे। इस दौरान रेलवे एसपी राव ने गाडि़यों के इन और आउट के स्थानों में ट्रैफिक जाम को सुगम बनाने के लिए तीन पाइंट ड्यूटी अलग से लगाने के निर्देश दिए।
ऑटो स्टैंड शिफ्ट होने से बढ़ेगा दायरा
लंबे समय से स्टेशन के सामने दो लेन के बाद ऑटो स्टैंड के कारण अधिकांश जगह घिर जाती है। यहां ऑटो यूनियन भी बन चुका है। एक्सप्रेस-वे सड़क से लगा हुआ पुराना अंडरब्रिज के करीब एक और अंडरब्रिज बनाकर रेलवे वाहनों की पार्र्किंग गुढि़यारी तरफ कराने पर जोर लगा रहा है।
रोड पर खड़ी हो रहीं कारें
कार पार्र्किंग की जगह कम पडऩे के कारण गाडिय़ां रोड पर खड़ी रहती है। रेलवे एसपी ने कार पार्क के एरिया को बढ़ाने के लिए जल्द ही रेलवे प्रशासन को प्रतिवेदन देने की बात कही। क्योंकि रेलवे परिसर से निकलने वाले वाहनों के कारण बाहर के क्षेत्र से फाफाडीह तक जाम की स्थिति रहती है।
रायपुर स्टेशन डायरेक्टर बीवीटी राव ने बताया कि परिसर में अलग-अलग कार पार्र्किंग की जगह व्यवस्था सुधारने के लिए ही तय की गई है। गुढि़यारी तरफ जाने के लिए एक नया ब्रिज बन जाने के बाद फिर जगह कम नहीं पड़ेगी। इस दिशा में काम चल रहा है।

Hindi News / Raipur / रायपुर रेलवे स्टेशन में कार पार्किंग की जगह पड़ रही कम, ट्रैफिक जाम की समस्या

ट्रेंडिंग वीडियो