प्रभु ने दिया महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों को रेल बजट में तोहफा
महिलाओं, दिव्यांगों और बुजुर्गों का ख्याल रखते हुए सुरेश प्रभु की हैं रेल बजट में अहम घोषणाएं
suresh prabhu in parliament
नई दिल्ली। रेल मंत्री सुरेश प्रभु का रेल बजट महिलाओं, दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए बहुत कुछ लेकर आया। इस बजट में महिलाओं की सुरक्षा से लेकर दिव्यांगों की सुविधा और बुजुर्गों को सीट सुनिश्चित करने तक सब शामिल रहा। तीनों वर्गों के लिए यह की गई हैं बड़ी घोषणाएं।
दिव्यांगों के लिए –
– ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग करते समय छूट का लाभ उठाने के लिए एकबारगी रेजिस्ट्रेशन
– व्हील चेयर की ऑनलाइन बुकिंग
– सभी नए सवारी डिब्बे ब्रेल एनेबल्ड
– सुगम्य भारत अभियान के तहत पुन: विकसित किए जा रहे सभी स्टेशनों का दिव्यांग इस्तेमाल कर सकेंगे।
– आगामी वित्त वर्ष के दौरान ए1 श्रेणी के स्टेशन के हर प्लेटफॉर्म पर दिव्यांगों के लिए कम से कम एक शौचालय उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा और इस स्टेशनों पर पर्याप्त संख्या में व्हील चेयरों की उपलब्धता भी सुनिश्चित करेंगे।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए –
– निचली शायिकाओं का कोटा बढ़ाया जाएगा। हर सवारी डिब्बे में वरिष्ठ नागरिक कोटे को 50 प्रतिशत बढ़ाया जाएगा, जिससे वरिष्ठ नागरिकों के लिए लगभग 120 निचली सीटें प्रति रेलगाड़ी उपलब्ध होंगी।
– अधिक एस्क्लेटर और लिफ्ट उपलब्ध कराई जाएंगी।
– वृद्धों और दिव्यांग यात्रियों की सहायता के लिए कोंकण रेलवे में सारथी सेवा शुरू की गई है। इस सेवा का विस्तार अन्य स्टेशनों पर भी किया जाएगा।
– पिक अप एंड ड्रॉप सेवा और व्हील चेयर सेवाओं को सुदृढ़ किया जाएगा।
– यात्री भुगतान आधार पर बैटरी चालित कारें, कुली सेवाएं आदि बुक कर सकेंगे।
महिलाओं के लिए –
– महिला सुरक्षा के लिए सवारी डिब्बों में मध्यम भाग को आरक्षित किया जाएगा।
– महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए अखिल भारतीय 24/7 हैल्पलाइन नंबर 182 शुरू किया जाएगा।
– 311 रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी चौकसी की व्यवस्था की गई है। सभी बड़े रेलवे स्टेशनों को चरणबद्ध तरीके से सीसीटीवी चौकसी के अंतर्गत लाया जाएगा।
– शिशुओं के साथ यात्रा करने वाली महिलाओं को गाडिय़ों में बच्चों के लिए खानपान के पदार्थ उपलब्ध करवाए जाएंगे।
– स्टेशनों पर शिशु आहार, गर्म दूध और गर्म पानी उपलब्ध करवाया जाएगा और गाडिय़ों के शौचालयों में शिशुओं के लिए चेंजिंग बोर्ड भी मुहैया करवाए जाएंगे।
– रेलवे के आरक्षण कोटे में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।
Hindi News / Rail Budget / प्रभु ने दिया महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों को रेल बजट में तोहफा