9 जून शनिवार को 68701/68702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर, मेमु रद्द रहेगी।
9 जून शनिवार को 68703/68704 रायपुर-दुर्ग-रायपुर, मेमु रद्द रहेगी।
8 जून शुक्रवार को 18240 नागपुर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी रैकको 9 जून शनिवार को 12856 नागपुर-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के रूप में चलाया जाएगा।
9 जून को 12808 निजामुद्दीन-विशाखापटनम समता एक्सप्रेस को डेढ़ घंटे नागपुर डिवीजन में नियंत्रित किया जाएगा। यह ट्रेन दुर्ग से रायपुर के मध्य पैंसेजर बनकर चलेगी। 9 जून शनिवार को अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ एक्सप्रेस को एक घंटे नागपुर डिवीजन में नियंत्रित किया जाएगा। यह दुर्ग से रायपुर के मध्य पैंसेजर बनकर चलेगी।
* 7 जून, 2018 गुरुवार को राजेन्द्र नगर से चलने वाली 13288 राजेन्द्र नगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस को 8 जून को रायपुर में समाप्त किया जाएगा। इस गाड़ी को रायपुर से 9 जून को 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस बनाकर राजेन्द्रनगर के लिए रवाना किया जाएगा।
* 8 जून शुक्रवार को गेवरारोड से चलने वाली 18239 गेवरारोड-नागपुर एक्सप्रेस को 8 जून बिलासपुर में समाप्त किया जाएगा। यह टे्रन बिलासपुर एवं नागपुर के मध्य रद्द रहेगी।
* 7 जून को बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को 8 जून को उसलापुर में समाप्त करते हुए 9 जून को 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस बनाकर उसलापुर से बरौनी के लिए रवाना किया जाएगा।
* 8 जून शुक्रवार को टाटा से छुटने वाली 58111 टाटा-इतवारी पैसेंजर को 8 जून बिलासपुर में समाप्त होगी। इसे बिलासपुर से 9 जून को 58112 ईतवारी-टाटा पैसेंजर बनाकर टाटा के लिए रवाना किया जाएगा।
* 8 जून शुक्रवार को झारसुगुडा से छूटने वाली 58117 झारसुगड़ा-गोंदिया पैसेंजर को रायपुर में समाप्त किया जाएगा। इस ट्रेन को रायपुर से 9 जून को 58118 गोंदिया-झारसुगडा पैसेंजर बनाकर झारसुगड़ा के लिए रवाना किया जाएगा।
* 9 जून को 68730 डोंगरगढ- रायपुर मेमु लोकल को दुर्ग में समाप्त किया जाएगा।
* 9 जून को 68710 डोंगरगढ़- रायपुर मेमु लोकल को दुर्ग में समाप्त होगी।
9 जून शनिवार को छपरा से चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस रायपुर से दुर्ग के मध्य पैंसेजर बनकर चलेगी। 9 जून शनिवार को शालीमार से चलने वाली 18030 शालीमार-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस रायपुर से दुर्ग के मध्य पैंसेजर बनकर चलेगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत कलमना-गोंदिया-दुर्ग सेक्शन के मध्य डाउन लाइन में आवश्यक रखरखाव कार्य 15, 22 जून ,16 ,23 जून को अलग-अलग समय पर अपग्रेडेशन कार्य होगा। जिससे 5 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। 15 व 22 जून शुक्रवार और 16 व 23 जून शनिवार को दुर्ग से रात पौने 12 बजे छुटने वाली 18239 गेवरारोड-नागपुर शिवनाथ एक्सप्रेस को लगभग आधे घंटे दुर्ग में नियंत्रित किया जाएगा। 15, 22 जून और 16, 23 जून को दुर्ग से पौने 1 बजे 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर को आधे घंटे दुर्ग में नियत्रित किया जाएगा। 15, 22 जून को 68721 रायपुर-डोगरगढ मेमू को दुर्ग में समाप्त किया जाएगा। 16 व 23 जून को 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू बनकर दुर्ग से किया जाएगा। 15, 22जून को डोगरगढ से पौने 10 बजे 68723 डोगरगढ-गोंदिया मेमू रदद रहेगी। 15, 22 जून को 68729 रायपुर-डोगरगढ मेमू को दुर्ग में समाप्त किया।