‘कांग्रेस को मिलेंगी 295 सीट’
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और रायबरेली से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी ने पार्टी मुख्यालय में एक बैठक के बाद कहा, “ये एग्जिट पोल नहीं है बल्कि ये मोदी मीडिया पोल है। यह मोदी का पोल है, यह उनका काल्पनिक पोल है।” इंडिया गठबंधन को कितनी सीटें मिलेंगी पर राहुल ने कहा, “आपने सिद्धू मूसे वाला का 295 गाना सुना है ? इसलिए 295 सीट।” ‘एग्जिट पोल पूरी तरह से फर्जी’
वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, “आए एग्जिट पोल पूरी तरह से फर्जी हैं और उस व्यक्ति की ओर से गढ़े गए हैं जिसका चार जून को सत्ता से बाहर होना तय है। कुछ राज्यों में एनडीए को उस राज्य की सीटों की संख्या से अधिक सीट दी गई हैं। इंडिया गठबंधन के दलों की 1 जून को बैठक हुई थी। हमने राज्यवार विश्लेषण किया और इंडिया गठबंधन को किसी भी कीमत पर 295 से कम सीट नहीं मिलेंगी। हम डरने वाले नहीं हैं और आप देखेंगे कि चार जून को असली परिणामों में इन एग्जिट पोल के मुकाबले जमीन-आसमान का अंतर होगा। ये राजनीतिक एग्जिट पोल हैं न कि पेशेवर तरीके से किए गए।”