राम मंदिर के निर्माण से बढ़ेगी मोदी की लोकप्रियता: शिवसेना
सामना में शिवसेना ने लिखा है कि राम मंदिर निर्माण के संदर्भ
में हम सरसंघ चालक मोहन भागवत की भूमिका का स्वागत करते हैं
पुणे। संघ प्रमुख मोहन भागवत के राम मंदिर को दिए गए बयान का शिवसेना ने समर्थन किया है। पार्टी के मुखपत्र सामना की ताजा संपादकीय में शिवसेना ने भागवत की सराहन करते हुए लिखा है कि हम मानते हैं कि नरेंद्र मोदी में राम मंदिर के निर्माण की हिम्मत और धमक निश्चित तौर पर है। मोदी राम मंदिर का निर्माण कार्य जैसे ही अपने हाथ में लेंगे, उनकी लोकप्रियता में और चार चांद लग जाएंगे।
सामना की संपादकीय में शिवसेना ने लिखा है कि राम मंदिर निर्माण के संदर्भ में हम सरसंघ चालक मोहन भागवत की भूमिका का स्वागत करते हैं। केंद्र में हिंदुत्ववादी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार है। किंतु समान नागरिक संहिता, राम मंदिर निर्माण, धारा 370 जैसे मुद्दों को बस्ते में बांधकर कामकाज चलाया जा रहा है।
सामना में आगे लिखा है कि इन दिनों मुस्लिम तुष्टीकरण पर बयानबाजी जारी है। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करना मानो अपराध हो गया हो। राम मंदिर का निर्माण करने की मांग करने वाले को कसाब जैसा अपराधी सिद्ध करने की कवायद शुरू हो गई है।
Hindi News / Pune / राम मंदिर के निर्माण से बढ़ेगी मोदी की लोकप्रियता: शिवसेना