scriptकाम के बोझ ने ली जान! ईवाई में 26 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट की मौत, केंद्र सरकार करेगी जांच | central government will investigate allegations of death of employee due to work pressure | Patrika News
राष्ट्रीय

काम के बोझ ने ली जान! ईवाई में 26 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट की मौत, केंद्र सरकार करेगी जांच

EY India Employee Death: केंद्रीय श्रम मंत्रालय पुणे स्थित अर्न्स्ट एंड यंग (ईवाई) इंडिया में कार्यरत 26 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट की कथित काम के तनाव से हुई मौत की जांच कर रहा है।

पुणेSep 20, 2024 / 12:56 pm

Shaitan Prajapat

EY India Employee Death: केंद्रीय श्रम मंत्रालय पुणे स्थित अर्न्स्ट एंड यंग (ईवाई) इंडिया में कार्यरत 26 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट अन्ना सेबेस्टियन पेरयिल की कथित काम के तनाव से हुई मौत की जांच कर रहा है। ईवाई इंडिया प्रमुख को अन्ना की मां द्वारा लिखे गए पत्र के वायरल होने के बाद घटना प्रकाश में आई। पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए जांच की मांग की, जवाब में श्रम राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने गुरुवार को कहा कि असुरक्षित और शोषणकारी कार्य वातावरण के आरोपों की गहन जांच की जा रही है।

इलाज के दौरान हो गई मौत

मार्च में ईएंडवाई में शामिल होने वाली अन्ना की 20 जुलाई को पुणे के एक अस्पताल में अत्याधिक थकान की शिकायत के बाद भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। बेटी की मौत के बाद उसकी मां अनीता ऑगस्टिन का ईवाई के भारत प्रमुख को लिखा गया एक शिकायती पत्र वायरल हो गया। ईवाई इंडिया ने बयान जारी कर अन्ना की मौत पर दुख जताते हुए अपने कार्यस्थलों में और सुधार का आश्वासन दिया है।

Hindi News / National News / काम के बोझ ने ली जान! ईवाई में 26 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट की मौत, केंद्र सरकार करेगी जांच

ट्रेंडिंग वीडियो