scriptBoiler Explosion In Maharashtra: स्टील फैक्ट्री में विस्फोट से 30 श्रमिक घायल, महाराष्ट्र में पांच की स्थिति बेहद नाजुक | Boiler explosion at steel unit in Maharashtra 30 workers injured in explosion at steel factory, condition of five in Maharashtra is very critical | Patrika News
राष्ट्रीय

Boiler Explosion In Maharashtra: स्टील फैक्ट्री में विस्फोट से 30 श्रमिक घायल, महाराष्ट्र में पांच की स्थिति बेहद नाजुक

Boiler explosion at steel unit in Maharashtra : श्रमिकों को छत्रपति संभाजीनगर शहर के एक निजी ओम अस्पताल में भर्ती कराया गया। पांच जख्मी लोगों की हालत गंभीर है, जबकि अन्य की हालत स्थिर है और उनका इलाज किया जा रहा है।

पुणेAug 25, 2024 / 08:53 am

Anand Mani Tripathi

महाराष्ट्र में जालना जिले के महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) क्षेत्र में शनिवार को अपराह्न एक स्टील फैक्ट्री में विस्फोट होने से 30 से अधिक लोग जख्मी हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि गज केसरी स्टील संयंत्र में हुए विस्फोट के कारण पिघला हुआ, लोहा श्रमिकों पर गिर गया। जख्मी श्रमिकों को छत्रपति संभाजीनगर शहर के एक निजी ओम अस्पताल में भर्ती कराया गया। पांच जख्मी लोगों की हालत गंभीर है, जबकि अन्य की हालत स्थिर है और उनका इलाज किया जा रहा है।

फैक्ट्री में स्क्रैप से बनाई जा रही थी स्टील बार

पुलिस अधीक्षक अजय बंसल ने बताया है कि बॉयलर में धातु डालते समय उबलते धातु के तरल पदार्थ के गिरने से लगभग 30 श्रमिक झुलस गए। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन तीन से चार श्रमिकों की स्थिति गंभीर हैं और उनका इलाज चल रहा है। हम घायल श्रमिकों के बयान दर्ज कर रहे हैं और आगे की जांच जारी है।

Hindi News / National News / Boiler Explosion In Maharashtra: स्टील फैक्ट्री में विस्फोट से 30 श्रमिक घायल, महाराष्ट्र में पांच की स्थिति बेहद नाजुक

ट्रेंडिंग वीडियो