एक टेलीकॉलर ने फोन पर एक शख्स को स्पेशल थाली का ऑफर दिया, जिसके बाद टेलीकॉलर ने शख्स क्रेडिट कार्ड की डिटेल लेकर उसके साथ 6.86 लाख रुपये उस शख्स के बैंक के खाते से गायब कर दिए। इस मामले में पुलिस ने बताया है कि इस तरह की ठगी का पहला मामला पिछले महीने अगस्त में भी सामने आया था, जब आईटी कंपनी में काम करने वाले एक शख्स को फोन कर ठग ने खाने की थाली देने के नाम पर ठगी हुई थी।
बता दें कि पीड़ित शख्स ने सोशल मीडिया पर थाली का स्पेशल ऑफर देखा और एक ऐप के माध्यम से ठग से संपर्क किया। ठग को क्रेडिट कार्ड की डिटेल देने के बाद उसके साथ करीब 3,34,093 रुपये गायब हुए। पुलिस ने बताया है कि आरोपी ठग ने 10 बार में 3,34,093 रुपये ट्रांसफर किए। ठग ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट पूरी खत्म कर दी।
वहीं, बाकी के मामले में दो साइबर ठगों ने 27 अगस्त को क्वींस गार्डन रोड के 39 साल के एक इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेसमैन की वाइफ को लंच और एक फ्री थाली देने का ऑफर देकर ठगी की थी। कोरेगांव पार्क पुलिस की इंस्पेक्टर दीपाली भुजबल ने कहा है पीड़ित महिला ने सोशल मीडिया पर एक एड देखा और दिए गए नंबर पर कॉल किया। ठग ने महिला एक एप डाउनलोड करने और अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल डालने का कहा। इसके साथ ही पीड़ित महिला से ओटीपी भी मांग लिया। जैसे ही उसने ऐसा किया तो ठग ने महिला के बैंक खाते के ई-वॉलेट से तीन बार 50-50 हजार रुपये गायब कर दिए। इस धोखाधड़ी का पता तब चला जब पीड़ित महिला को बैंक का एसएमएस मिला। इसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।