scriptPune News: फर्जी आईडी से IIT छात्र का बनाया आपत्तिजनक वीडियो, फिर दिया वायरल करने की धमकी, युवक ने किया सुसाइड | Pune News: Objectionable video made of IIT student with fake ID, then threatened to make it viral, youth commits suicide | Patrika News
पुणे

Pune News: फर्जी आईडी से IIT छात्र का बनाया आपत्तिजनक वीडियो, फिर दिया वायरल करने की धमकी, युवक ने किया सुसाइड

महाराष्ट्र के पुणे सेसेक्सटॉर्शन मामला सामने आ रहा हैं। आरोपी ने मृतक युवक का एक अश्लील वीडियो बनाया और फिर उससे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने की धमकी देकर पैसे की डिमांड की। जिसके बाद युवक ने सुसाइड कर लिया।

पुणेOct 11, 2022 / 03:40 pm

Siddharth

Phone.jpg

Phone

महाराष्ट्र के पुणे सेसेक्सटॉर्शन मामला सामने आ रहा हैं। पुणे में जालसाज ने एक आईटीआई स्टूडेंट को उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी, जिसके बाद युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। जालसाज कथित तौर पर ऑनलाइन ब्लैकमेल कर रहा था और प्राइवेट वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी दी थी। इस घटना के बाद पुणे पुलिस ने जालसाज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, जालसाज ने पहले युवक को अपने जाल में फंसाने के लिए व्हाट्सएप पर एक महिला की फेक अकाउंट बनाई थी, जिसके बाद उसने मृतक युवक के साथ व्हाट्सएप पर चैट किया था। वहीं, पुलिस ने बताया कि पिछले महीने की 30 तारीख को धनकवाड़ी के तानाजी नगर स्थित अपने आवास पर पीड़िता की मौत हो गई। जांच के दौरान पता चला कि युवक व्हाट्सएप पर आरोपी के संपर्क में आया था। इस संबंध में रविवार को एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
यह भी पढ़ें

Mumbai News: हाई सिक्योरिटी को तोड़ कर बदमाशों ने लूट लिए 28 लाख की ज्वेलरी, जांच में जुटी मुंबई पुलिस

बता दें कि पुलिस ने आगे बताया कि मृतक युवक ने 30 सितंबर को लगभग ढाई घंटे तक आरोपी के साथ लंबी बातचीत की। मृतक युवक और आरोपी के बीच टेक्स्ट मैसेज के साथ-साथ वॉयस कॉल और व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल भी हुई हैं। आरोपी ने मृतक युवक का एक अश्लील वीडियो लिया और फिर उससे इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब जैसे अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करने की धमकी देकर पैसे की डिमांड की।
https://youtu.be/H5nr5Lba0ZM
इसके बाद मृतक युवक काफी डर गया और उसने फोनपे के जरिए आरोपी को 4,500 रुपये ट्रांसफर कर दिए। लेकिन आरोपी ने और पैसे की मांग की। जिसके बाद में परेशान पीड़ित ने सुसाइड कर लिया। पुणे पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना), 384 (जबरन वसूली) और आईटी अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

Hindi News / Pune / Pune News: फर्जी आईडी से IIT छात्र का बनाया आपत्तिजनक वीडियो, फिर दिया वायरल करने की धमकी, युवक ने किया सुसाइड

ट्रेंडिंग वीडियो