जानिए विशेषज्ञों का टिप्स स्वरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल सुरेश यादव ने यूपी बोर्ड में शामिल होने वाले छात्रों के लिए विशेष तैयारी करने के लिए विशेष टिप्स बताया है। उन्होंने ने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वह बच्चों को मानसिक रूप से सशक्त बनने में सहयोग दें। यूपी बोर्ड में शामिल होने वाले विद्यार्थी को अपना पाठ्यक्रम जरूर पता हो। जिस तरह स्व साल भर में अध्याय पाठ्यक्रम से हटाए गए हैं उनपर समय न दें। इसके साथ ही समय सारिणी बनाकर दिनचर्या व्यवस्थित करें। इससे विषयवार तैयारी में भी मदद मिलेगी। विषय के महत्वपूर्ण बिंदु का चार्ट बना लें। बीच बीच में उस पर नजर डालते रहें। रेखा चित्र, मानचित्र व गणित, विज्ञान के सूत्र भी अलग से लिख लें।
नोट्स बनाकर करें तैयारी बोर्ड परीक्षा की तैयारी करते समय बहुत से छात्र रट्टू तोता की तरह तैयारी करते हैं या बिल्कुल भी ठीक नहीं होता है। छात्र को लिखकर और नोट्स बनाकर तैयारी करना चाहिए। जिस विषय की तैयारी हो गई है उस विषय में लिखने की हैबिट बनाएं और इसी तरह से नोट्स भी तैयार हो जाएगी। लिखने से अभ्यास और यादगार तेज होती है।
इन छह बातों का रखें ध्यान 1- अपने धैर्य और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दें। 2- परीक्षा में जितना ही लिखने को बोला जाए उतना ही लिखें। 3- अगर आप एक से अधिक कॉपी का इस्तेमाल करने वाले हैं तो उसमें कहे गए नियमों का पालन जरूर कर लें।
4- कॉपी को ठीक से बांधे। 5- इसके साथ ही जमा करने से पहले कापी के अंत में भी अनुक्रमांक लिख दें। 6- कोई भी चीज लिखकर काटने से बचें। कापी पर अनावश्यक रूप से कुछ भी न लिखें।