scriptUP Board Exam 2022: बोर्ड परीक्षार्थी तैयारी करते समय इन छह बिंदुओं पर रखकर बनाएं नोट्स, मिलेंगे अच्छे नंबर | While preparing for the board exam, make notes on these six points | Patrika News
प्रयागराज

UP Board Exam 2022: बोर्ड परीक्षार्थी तैयारी करते समय इन छह बिंदुओं पर रखकर बनाएं नोट्स, मिलेंगे अच्छे नंबर

भिभावकों को चाहिए कि वह बच्चों को मानसिक रूप से सशक्त बनने में सहयोग दें। यूपी बोर्ड में शामिल होने वाले विद्यार्थी को अपना पाठ्यक्रम जरूर पता हो। जिस तरह स्व साल भर में अध्याय पाठ्यक्रम से हटाए गए हैं उनपर समय न दें। इसके साथ ही समय सारिणी बनाकर दिनचर्या व्यवस्थित करें। इससे विषयवार तैयारी में भी मदद मिलेगी।

प्रयागराजMar 22, 2022 / 06:26 pm

Sumit Yadav

Schools Big Mistake : यूपी बोर्ड के स्कूल पहला मंथली टेस्ट कराना ही भूल गए, कमाल है

Schools Big Mistake : यूपी बोर्ड के स्कूल पहला मंथली टेस्ट कराना ही भूल गए, कमाल है

प्रयागराज: लगातार दो साल कोरोना काल की ऑनलाइन पढ़ाई के बाद यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 मार्च को ऑफलाइन मोड पर शुरू होने जा रही हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी मेहनत के साथ तैयारी करने में जुट गए हैं। लेकिन तैयारी करते समय या फिर नोट्स बनाते समय इन छह बिंदुओं पर छात्र मेहनत करेंगे तो टॉपर की श्रेणी में आ सकते हैं। बिना तनाव लिए पाठ्य सामग्री को नोट्स बनाकर दोहराते रहें अपने आप नतीजे अच्छे आएंगे। आइए आप को बताते हैं कि विशेषज्ञों की राय..
जानिए विशेषज्ञों का टिप्स

स्वरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल सुरेश यादव ने यूपी बोर्ड में शामिल होने वाले छात्रों के लिए विशेष तैयारी करने के लिए विशेष टिप्स बताया है। उन्होंने ने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वह बच्चों को मानसिक रूप से सशक्त बनने में सहयोग दें। यूपी बोर्ड में शामिल होने वाले विद्यार्थी को अपना पाठ्यक्रम जरूर पता हो। जिस तरह स्व साल भर में अध्याय पाठ्यक्रम से हटाए गए हैं उनपर समय न दें। इसके साथ ही समय सारिणी बनाकर दिनचर्या व्यवस्थित करें। इससे विषयवार तैयारी में भी मदद मिलेगी। विषय के महत्वपूर्ण बिंदु का चार्ट बना लें। बीच बीच में उस पर नजर डालते रहें। रेखा चित्र, मानचित्र व गणित, विज्ञान के सूत्र भी अलग से लिख लें।
यह भी पढ़ें

यूपी के इस जिले से मिलने वाली फ्लाइटों का 27 मार्च से बदलेगा समय, सफर करने से पहले रख लें जानकारी

नोट्स बनाकर करें तैयारी

बोर्ड परीक्षा की तैयारी करते समय बहुत से छात्र रट्टू तोता की तरह तैयारी करते हैं या बिल्कुल भी ठीक नहीं होता है। छात्र को लिखकर और नोट्स बनाकर तैयारी करना चाहिए। जिस विषय की तैयारी हो गई है उस विषय में लिखने की हैबिट बनाएं और इसी तरह से नोट्स भी तैयार हो जाएगी। लिखने से अभ्यास और यादगार तेज होती है।
यह भी पढ़ें

जब योगी की पुलिस दुष्कर्म आरोपी के घर लेकर पहुंची बुलडोजर, जाने फिर क्या हुआ

इन छह बातों का रखें ध्यान

1- अपने धैर्य और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दें।

2- परीक्षा में जितना ही लिखने को बोला जाए उतना ही लिखें।

3- अगर आप एक से अधिक कॉपी का इस्तेमाल करने वाले हैं तो उसमें कहे गए नियमों का पालन जरूर कर लें।
4- कॉपी को ठीक से बांधे।

5- इसके साथ ही जमा करने से पहले कापी के अंत में भी अनुक्रमांक लिख दें।

6- कोई भी चीज लिखकर काटने से बचें। कापी पर अनावश्यक रूप से कुछ भी न लिखें।

Hindi News / Prayagraj / UP Board Exam 2022: बोर्ड परीक्षार्थी तैयारी करते समय इन छह बिंदुओं पर रखकर बनाएं नोट्स, मिलेंगे अच्छे नंबर

ट्रेंडिंग वीडियो