scriptदिव्य और भव्य होगा महाकुंभ, वीआर और डिजिटल तकनीक के माध्यम से कर पाएंगे महाकुंभ का डिजिटल एक्सपीरिएंस  | Maha Kumbh will be divine and grand, you will be able to have a digital experience of Maha Kumbh through VR and digital technology | Patrika News
प्रयागराज

दिव्य और भव्य होगा महाकुंभ, वीआर और डिजिटल तकनीक के माध्यम से कर पाएंगे महाकुंभ का डिजिटल एक्सपीरिएंस 

प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 को दिव्य और भव्य बनाने के सभी संभव प्रयास हो रहे हैं। मेला प्राधिकरण महाकुंभ 2025 को सीएम योगी आदित्यनाथ के विरासत और विकास के विजन के मुताबिक डिजिटल महाकुंभ के तौर पर भी विकसित कर रहा है।

प्रयागराजNov 26, 2024 / 08:36 pm

Prateek Pandey

Mahakumbh 2025
इस दिशा में महाकुंभ की पौराणिक परंपरा और गाथा को वीआर और डिजिटल तकनीक के माध्यम से नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए डिजिटल महाकुंभ एक्सपीरिएंस सेंटर बनाया जा रहा है। 27 नवंबर के अपने प्रयागराज दौरे में सीएम योगी डिजिटल महाकुंभ एक्सपीरिएंस सेंटर की रूपरेखा का अवलोकन करेंगे। डिजिटल महाकुंभ एक्सपीरिएंस सेंटर वर्चुअल रियलिटी, होलोग्राम और डिजिटल प्रोजेक्शन की तकनीक से महाकुंभ, त्रिवेणी संगम और प्रयागराज महात्म्य की पौराणिक कथाओं को दर्शाएगा।

बन रहा है डिजिटल महाकुंभ एक्सपीरियंस सेंटर

महाकुंभ 2025 सीएम योगी के विजन के मुताबिक दिव्य-भव्य के साथ डिजिटल महाकुंभ के तौर पर विकसित किया जा रहा। इस क्रम में जहां एक ओर महाकुंभ को एआई, चैटबॉट, गूगल मैप इंटीग्रेशन युक्त सर्विलांस सेंटर्स के माध्यम से स्वच्छ और सुरक्षित बनाया जा रहा है। दूसरी ओर नई पीढ़ी को सनातन संस्कृति और महाकुंभ की पौराणिकता से परिचित करवाने के लिए डिजिटल महाकुंभ एक्सपीरियंस सेंटर बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

यूपी में पिछले साल का टूटा रिकॉर्ड, 7.28 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान खरीद

डिजिटल महाकुंभ एक्सपीरियंस सेंटर में क्या होगी तकनीकि

इस सेंटर में वीआर तकनीक होलोग्राम और डिजिटल प्रोजेक्शन की तकनीक से महाकुंभ, त्रिवेणी संगम और प्रयागराज महात्म्य की पौराणिक कथाओं को दर्शाए जाएगा। सीएम योगी अपने प्रयागराज दौरे पर महाकुंभ के डिजिटल महाकुंभ एक्सपीरियंस सेंटर की गैलरी का अवलोकन करेंगे।
डिजिटल महाकुंभ एक्सपीरियंस सेंटर में 8 गैलरियां बनाई जा रही हैं जो आधुनिक डिजिटल तकनीक के माध्यम से समुद्र मंथन और महाकुंभ की गाथाओं का प्रदर्शन करेंगी। यहां तक कि इमर्सिव वॉक-वे गैलरी में वर्चुअल तकनीक के माध्यम से विजिटर स्वयं समुद्र मंथन की घटना का अनुभव कर सकेंगे। इमर्सिव वॉक-वे गैलरी परंपरा को नवाचार के साथ जोड़ती है तो मिस्टिक वॉक-वे महाकुंभ की आध्यात्मिक आभा का अवलोकन करवाएगी।
यह भी पढ़ें

वाराणसी की राजनीति के ‘दादा’ का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख

क्राउड मैनेजमेंट की होगी बेहतर व्यवस्था

वर्चुअल रियलिटी और एलईडी टनल समुद्र मंथन की कथा, कुंभ, प्रयागराज और त्रिवेणी संगम के समृद्ध इतिहास और विरासत की अनोखी अनुभूति कराएगा। वहीं, होलोग्राम और डिजिटल प्रोजेक्शन के माध्यम से महाकुंभ के सार को प्रदर्शित किया जाएगा। महाकुंभ के अनूठे अनुभव संजोने और उन्हें घर ले जाने के लिए विशेष स्मृति चिह्नों का सॉवेनियर स्टोर बनाया गया है। साथ ही यूनीडाइरेक्शनल विजिटर फ्लो और रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम के माध्यम से सुरक्षित और तनावमुक्त भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था की जाएगी।

Hindi News / Prayagraj / दिव्य और भव्य होगा महाकुंभ, वीआर और डिजिटल तकनीक के माध्यम से कर पाएंगे महाकुंभ का डिजिटल एक्सपीरिएंस 

ट्रेंडिंग वीडियो