scriptWinter Vacation: यूपी के इस जिले में 8 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, DM ने दिया ये ऑर्डर | Winter Vacation All schools will remain closed in prayagraj till January 8 in this district of UP DM gave order | Patrika News
प्रयागराज

Winter Vacation: यूपी के इस जिले में 8 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, DM ने दिया ये ऑर्डर

Winter Vacation Holiday: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज प्रशासन ने कक्षा एक से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को दो दिनों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है। यह अवकाश 7 और 8 जनवरी तक लागू रहेगा।

प्रयागराजJan 06, 2025 / 08:26 pm

Prateek Pandey

school holiday in prayagraj
Winter Vacation Holiday News: यह आदेश जिलाधिकारी के निर्देश पर जारी किया गया है। इसकी अधिसूचना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी की ओर से दी गई है। इसका उद्देश्य बच्चों को जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से होने वाली परेशानियों से बचाना है।

जिले के सभी स्कूल रहेंगे बंद

यह आदेश जिले के सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा। इसमें सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड और अन्य बोर्ड के अंग्रेजी और हिंदी माध्यम के स्कूल शामिल किए गए हैं। सोमवार को स्कूल बंद रहने के बाद मंगलवार और बुधवार को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण बच्चों को 9 जनवरी तक की छुट्टी मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें

सीमा विवाद में उलझी यूपी-एमपी पुलिस, युवक की मौत के बाद घंटों सड़क पर पड़ा रहा शव

ठंड और बर्फीली हवाओं के चलते लिया फैसला

बीते कुछ दिनों में ठंड और कोहरे में लगातार वृद्धि दर्ज की गई है। सुबह के समय तापमान में भारी गिरावट और कोहरे की वजह से छात्रों के लिए स्कूल पहुंचना मुश्किल हो गया था। ठंडी हवाओं और घने कोहरे के बीच बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला लिया गया है। इसके साथ ही प्रशासन ने स्कूल प्रबंधकों को निर्देश दिया है कि इस आदेश का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। स्कूल संचालकों को आदेश का पालन करने के लिए कहा गया है ताकि बच्चों को ठंड और कोहरे की प्रतिकूल परिस्थितियों से बचाया जा सके।
यह भी पढ़ें

ठंड और शीतलहर के कारण दो दिन बंद रहेंगे स्कूल, बीएसए ने जारी किया आदेश

अभिभावकों से अनुरोध प्रशासन की अपील

प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे इस आदेश का पालन करें और बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखें। यह निर्णय बच्चों की भलाई को ध्यान में रखते हुए लिया गया है ताकि वे मौसम की कठिन परिस्थितियों में सुरक्षित रहें। प्रशासन का यह कदम बच्चों को राहत प्रदान करने के साथ-साथ ठंड और कोहरे से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी खतरों को कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।

Hindi News / Prayagraj / Winter Vacation: यूपी के इस जिले में 8 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, DM ने दिया ये ऑर्डर

ट्रेंडिंग वीडियो