उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार चल रही है। शाइस्ता पर यूपी पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा है। पुलिस को शाइस्ता की तलाश काफी दिनों से है, लेकिन अभी तक कोई सुराग मिल नहीं सका है। ये भी कहा जा रहा है कि शाइस्ता विदेश भाग गई है। आपको बता दें कि शाइस्ता परवीन अपने बेटे अशद और अतीक के जनाजे में भी शामिल होने नहीं आई थी।
बता दें कि 15 अप्रैल को रात लगभग 10 बजे प्रयागराज कैल्विन हॉस्पिटल के सामने तीन शूटरों ने पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोलियों से भूनकर हत्याकर दी थी। इन तीनों हत्यारों को प्रतापगढ़ जेल में बंद हैं।