scriptAllahabad University: छात्रों को सिर्फ पास ही नहीं करेगी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, इस फ़ॉर्मूले से नंबर भी बढ़ेंगे | Allahabad University Will Promote Graduate Student with This Formula | Patrika News
प्रयागराज

Allahabad University: छात्रों को सिर्फ पास ही नहीं करेगी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, इस फ़ॉर्मूले से नंबर भी बढ़ेंगे

Allahabad University: इलाहाबाद युनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन के छात्रों को प्रमोट करने के लिये फार्मूला तय कर दिया है। यह फार्मूला युनिवर्सिटी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जारी किया है।

प्रयागराजMay 09, 2021 / 10:53 am

रफतउद्दीन फरीद

Allahabad University

इलाहाबाद विश्वविद्यालय

पत्रिका न्यूज नटवर्क

प्रयागराज.

Allahabad University: केन्द्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद युनिवर्सिटी ग्रेजुएशन सेकेंड ईयर के छात्रों को प्रमोट और फाइनल ईयर के छात्रों को पास करेगा। पर प्रमोट करने के बावजूद छात्रों के नंबर प्रभावित नहीं होंगे। ताकि उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं और दूसरी परीक्षाओं में अंकों की कमी का सामना न करना पड़े। इसके लिये युनिवर्सिटी ने बाकायदा एक फार्मूला तैयार किया है। तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को द्वितीय वर्ष में मिले अंकों के साथ विषयवार सात प्रतिशत अतिरिक्त अंक दिये जाएंगे। हालांकि पोस्ट ग्रेजुएट के लिये अभी फार्मूला तय नहीं हुआ है।


ये है युनिवर्सिटी का फाॅर्मूला

Hindi News / Prayagraj / Allahabad University: छात्रों को सिर्फ पास ही नहीं करेगी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, इस फ़ॉर्मूले से नंबर भी बढ़ेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो