अपने वादों पर जबाब देना होगा
अखिलेश यादव ने कहा कि देश के नौजवान और किसानों को लेकर देश भर में बुरी स्थिति है। देश में आर्थिक संकट है नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है । किसानों के धान नहीं खरीदे जा रहे है, उन्होंने कहा कि आर्थिक संकट के कारण कई बैंक डूब गए। भाजपा के लोगों ने इलाहाबाद बैंक को खत्म कर दिया ,जिससे पूरे देश और प्रदेश में इलाहाबाद की पहचान थी। उन्होंने कहा कि आर्थिक मंदी इस कदर है कि लोगों को नौकरी व्यापार रोजगार देश और प्रदेश में नहीं मिल रहे हैं। देश बड़े आर्थिक संकट में है उस पर सरकार कब जवाब देगी। आर्थिक संकट से देश कब उबरेगा। इन बातों का जबाब न देकर सरकार से दूसरी बातें कर रही है। कहा जिन वादों पर सरकार बनी थी उन बात होनी चाहिए।
ज्योति संभाल सकती है राजनितिक विरासत
बता दें की सपा की पूर्व विधायक विजमा यादव की बेटी बहादुर पुर ब्लाक से पूर्व ब्लाक प्रमुख रही है। अपनी माँ विजमा यादव के साथ उनके राजनितिक जीवन में ज्योति यादव बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती है। राजनितिक तौर पर पिता और माँ की राजनितिक विरासत ज्योति यादव ही संभालेंगी। बता दें जवाहर पंडित झूंसी विधानसभा से दो बार विधायक रहे उनकी हत्या के बाद उनकी पत्नी विजमा यादव झूंसी से दो बार विधायक रही और एक बार प्रतापपुर विधानसभा से चुनाव जीती। बीते दिनों पति जवाहर पंडित हत्याकांड में विजमा यादव को बड़ी जीत 23 साल बाद मिली है।