श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तैयारी में जुटा प्रशासन
मेला क्षेत्र में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत प्रयागराज में स्थापित 2,700 से ज्यादा हाई-डेफिनिशन सीसीटीवी कैमरों के नेटवर्क और एआइ-संचालित सीसीटीवी इकाइयों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। सभी तकनीकी उपकरणों को एकीकृत नियंत्रण और कमान केंद्र (आइसीसीसी) से जोड़ा जा रहा है। इससे गंगा के किनारे टेंट सिटी में लाखों श्रद्धालुओं के आवागमन को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।
35,000 सुरक्षाकर्मी
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रयागराज क्षेत्र) भानु भास्कर ने बताया कि आइसीसी में 100 पुलिसकर्मियों की विशेष टीम होगी, जो आइटी विशेषज्ञों की निगरानी में काम करेगी। मेला क्षेत्र में पुलिस, अर्धसैनिक बलों, एटीएस और एसटीएफ के 35,000 से ज्यादा जवान तैनात किए जाएंगे। मंत्री बनेंगे दूत
उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि महाकुंभ शुरू होने से पहले राज्य के मंत्री देश के सभी राज्यों की यात्रा कर वहां के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित करेंगे। यह महाकुंभ को भव्य और दिव्य आयोजन बनाने की दिशा में अहम कदम है। सभी मंत्री राज्य सरकार के दूत बनकर जाएंगे।