scriptपहले लड़की से बंधवाई राखी, फिर किया इतना परेशान कि दो बहनों ने खत्म कर ली अपनी जिंदगी, जानें पूरा मामला | 2 sisters died in pratapgarh | Patrika News
प्रतापगढ़

पहले लड़की से बंधवाई राखी, फिर किया इतना परेशान कि दो बहनों ने खत्म कर ली अपनी जिंदगी, जानें पूरा मामला

जिले के पीपलखूंट क्षेत्र में दो ममेरी बहनों ने छेड़खानी से तंग आकर अपने घर जाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।

प्रतापगढ़Oct 08, 2023 / 03:36 pm

Rakesh Mishra

pratapgarh_crime_news.jpg
प्रतापगढ़। जिले के पीपलखूंट क्षेत्र में दो ममेरी बहनों ने छेड़खानी से तंग आकर अपने घर जाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने बलात्कार का आरोप लगाते हुए पुलिस को इसकी शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने एक नाबालिग और तीन युवकों को डिटेन कर जांच शुरू की है। वहीं शवों का मेडिकल व मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में शवों का अंतिम संस्कार कराया गया।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Assembly Elections 2023: भाजपा के इस नेता ने आखिरकार CM अशोक गहलोत से मांग लिया इस्तीफा

जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव की दो ममेरी बहने पीपलखूंट में किराए के कमरे में रहकर 12वीं कक्षा में अध्ययन कर रही थी। वहां एक नाबालिक से अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रहे थे। उन्होंने दो दिन पहले दोनों छात्राओं को किसी बहाने से एक जगह बुलाकर दबाव बनाया। परेशान होकर छात्राओं ने पीपलखूंट थाने में शिकायत दी थी। उसके बाद दोनों छात्राएं अपने गांव जा रही थी। इस दौरान भी उन्होंने दोनों छात्राओं के साथ छेड़खानी की व परेशान किया। बाद में दोनों छात्राएं रात को अपने घर पहुंची और परिजनों को इस बात की जानकारी दी। दूसरे दिन सुबह दोनों ममेरी बहने घर के पास ही एक नाले के निकट बेसुध अवस्था में पड़ी हुई मिली। इस पर परिजन दोनों को लेकर चिकित्सालय पहुंचे।
यह भी पढ़ें

Weather update: मानसून की विदाई के साथ ही एक झटके में बदला मौसम, कोहरे ने दी दस्तक



सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। जहां से दोनों को 108 एंबुलेंस से प्रतापगढ़ के जिला चिकित्सालय रैफर किया गया। जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों का मेडिकल कराया और बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। शवों को परिजनों को सौंप दिए। पुलिस और परिजन शवों को लेकर गांव पहुंचे। घाटोल से भाजपा विधायक हरेन्द्र निनामा पीड़ितों के गांव पहुंचे और सांत्वना देते हुए सरकार से पीड़ित परिवार को एक-एक करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी की मांग की। इधर पुलिस की मौजूदगी में दोनों शवों का अंतिम संस्कार कराया गया। मामले में फिलहाल पुलिस ने एक नाबालिग व तीन युवकों को डिटेन किया है। एसपी अमितकुमार भी पीपलखूंट पहुंचे। जहां डिटेन किए गए युवकों से पूछताछ की। मामले की सूचना पर पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया। टीमों ने दोपहर तक तीन युवकों और एक नाबालिग को डिटेन कर लिया।


अपहरण और बलात्कार की शिकायत
इस मामले में पुलिस को रिपोर्ट दी गई। जिसमें बताया कि दोनों बालिकाओं का तीन युवकों और नाबालिग ने अपहरण किया। इसके बाद मारपीट की और दुष्कर्म किया। इसके बाद ये बालिकाएं अपने गांव पहुंची। जहां रात को विषाक्त सेवन कर आत्महत्या कर ली।
दोस्ती के लिए दबाव बनाना आ रहा सामने
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि दोनों ममेरी बहने यहां एक मकान में किराए पर रहती थी। एसपी ने बताया कि कुछ दिनों पहले जिस मकान में रहती थी। उसके मकान मालिक के लड़के ने एक छात्रा को राखी बांधकर बहन बनाई। इसके बाद अन्य छात्रा से उसकी दोस्ती करने के लिए दबाव बनाया, लेकिन वह नहीं मानी थी। इसके बाद छात्रा के परिजनों की जानकारी होने से यहां से कमरा खाली करवा दिया और अन्य मकान में रहने लगी थी, लेकिन पूर्व के मकान मालिक का लड़का परेशान करता था। उसके सहपाठियों के साथ मिलकर छात्रा पर दबाव बना रहा था।
गांव पहुंचे भाजपा विधायक निनामा, कार्रवाई को लेकर अड़े
सूचना मिलते ही घाटोल विधायक हरेन्द्र निनामा और कई जनप्रतिनिधि भी गांव पहुंचे। जहां अंतिम संस्कार से पहले मांग को लेकर अड़ गए। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि दोनों बालिकाओं ने पीपलखूंट थाने में रिपोर्ट दी थी। उन्होंने कहा कि उसी दिन कार्रवाई हो जाती, तो यह घटना नहीं होती। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। जहां नायब तहसीलदार को मांग पत्र सौंपा। जिसमें पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग की। इस मौके पर जिले के अधिकारी भी मौजूद रहे। घटना को लेकर भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक हरेंद्र निनामा के नेतृत्व में पीड़ित परिवार से मुलाकात की और प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे की मांग करते हुए घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की। भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुनैना हापावत एवं महिला मोर्चा तथा पार्टी के पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने घाटोल विधायक हरेंद्र निनामा के नेतृत्व में पीपलखूंट पहुंचकर मामले की जानकारी ली और प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच एवं उचित कार्रवाई की मांग की तथा पीड़ित परिवार को एक करोड रुपए एवं सरकारी नौकरी की मांग की तथा मांग नहीं मानने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

Hindi News / Pratapgarh / पहले लड़की से बंधवाई राखी, फिर किया इतना परेशान कि दो बहनों ने खत्म कर ली अपनी जिंदगी, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो