सुब्रमण्यम स्वामी ने BJP के खिलाफ फोड़ा ‘कमजोर लोकतंत्र’ का बम, ममता बनें एकजुट कांग्रेस की अध्यक्ष
Subramanian Swamy ने कहा- BJP के साथ रहे तो लोकतंत्र कमोजर हो जाएगा
कांग्रेस, टीएमसी और एनसीपी साथ आएं- सुब्रमण्यम स्वामी
विपक्ष इटालियंस और संतान को हटाने के लिए कहे- स्वामी
नई दिल्ली। अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बीजेपी ( BJP ) के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ( subramanian swamy ) ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि अगर हम एक ही पार्टी के रूप में बीजेपी के साथ रह गए तो देश का लोकतंत्र कमजोर हो जाएगा। इतना ही नहीं स्वामी ने कांग्रेस ( Congress ), तृणमूल कांग्रेस ( TMC ) और NCP को साथ आने की भी सलाह दी है।
स्वामी ने कांग्रेस, टीएमसी और एनसीपी को सलाह देते हुए ट्वीट किया, ‘ विपक्ष इटालियंस और संतान को हटाने के लिए कहे। इसके बाद ममता बनर्जी एकजुट कांग्रेस की अध्यक्ष बनें। इसके अलावा NCP का कांग्रेस में विलय किया जाए।’ बीजेपी के खिलाफ सुब्रमण्यम स्वामी का यह बयान बवाल मचा सकता है। हालांकि, अभी तक बीजेपी की ओर से स्वामी के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। न ही विपक्षी पार्टियों ने कोई बयान दिया है।
इस सियासी हलचल के लिए सभी पार्टियां बीजेपी को जिम्मेवार ठहरा रही है। हालांकि, बीजेपी ने साफ कहा है कि कर्नाटक और गोवा में जो भी सियासी नाटक जारी है उसमें उसका कोई हाथ नहीं है।
यहां आपको बता दें कि कर्नाटक में 16 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। इनमें कांग्रेस के 13 और जेडीएस के 3 विधायक शामिल हैं। वहीं, गोवा में 10 कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। अब देखना यह है कि स्वामी के बयान से बीजेपी की राजनीति किस करवट बैठती है।
Hindi News / Political / सुब्रमण्यम स्वामी ने BJP के खिलाफ फोड़ा ‘कमजोर लोकतंत्र’ का बम, ममता बनें एकजुट कांग्रेस की अध्यक्ष