पढ़ें-
मसूद अजहर पर UNSC के प्रतिबंध को जेटली ने बताया भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत राहुल के निशाने पर पीएम मोदी कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश में हर साल 5 करोड़ गरीब परिवारों को उनके बैंक अकाउंट में 72 हजार रुपए दिए जाएंगे। उस परिवार को यह पैसा तब तक दिया जाएगा, जब तक उस परिवार की आय 12 हजार रुपये प्रति माह न हो जाए। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने पांच सालों में दो करोड़ रोजगार और 15 लाख रुपए अकाउंट में भेजने का वादा किया था। लेकिन, ऐसा कुछ नहीं हुआ। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने केवल दा 15-20 लोगों के लिए काम किया है। इतना ही नहीं जीएसटी यानी गब्बर सिंह टैक्स के नाम पर पीएम ने गरीबों के पॉकेट से रुपए तक निकाल लिए। गौरतलब है कि यह चुनाव
भाजपा और कांग्रेस के लिए नाक की लड़ाई बन चुका है। दोनों ही पार्टियों के नेता एक दूसरे पर जुबानी हमला बोल रहे हैं और दिल्ली की सत्ता के लिए लगातार जद्दोजहद कर रहे हैं।