शीर्ष नेतृत्व ने चुनाव में भाजपा की हार पर रघुवर दास से नाराजगी जताते हुए उन्हें नसीहत दी।
‘संविधान बचाओ-भारत बचाओ’ के साथ सड़कों पर कांग्रेस, राहुल ने सीएए को बताया नोटबंदी पार्ट-टू
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, शीर्ष नेतृत्व ने कहा कि सबको साथ लेकर चलने से ही चुनाव जीते जाते हैं। हालांकि रघुवर ( J.P. Nadda ) ने चुनाव हारने के पीछे ‘भितरघात’ होने की बात कही।
रघुवर दास शुक्रवार की शाम ही राष्ट्रीय राजधानी ( Delhi ) पहुंच गए थे। शाह और नड्डा के हिमाचल प्रदेश के दौरे पर होने की वजह से उनकी भेंट नहीं हो सकी थी।
महाराष्ट्र: CM उद्धव ठाकरे के सरकारी बंगले की दीवार पर लिखे अपशब्द, मची हलचल
बर्फीली हवाओं के आगोश में समूचा उत्तर भारत, घने कोहरे के कारण 24 ट्रेनें लेट
रघुवर शनिवार को करीब 12 बजे भाजपा मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने नड्डा ( J.P. Nadda ) से भेंटकर चुनाव हारने को लेकर अपना पक्ष रखा। इसके बाद शाम को शाह से उनके आवास पर उनकी भेंट हुई।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, भाजपा ( BJP ) नेतृत्व ने चुनाव हारने पर रघुवर दास से नाराजगी जताई है।