scriptविरोधियों पर भड़के गिरिराज सिंह, बोले- तेजस्वी-अखिलेश-ओवैसी जैसे लोगों को कुंभ से नफरत | Giriraj Singh got angry at opponents, said- People like Tejashwi-Akhilesh-Owaisi hate Kumbh | Patrika News
राष्ट्रीय

विरोधियों पर भड़के गिरिराज सिंह, बोले- तेजस्वी-अखिलेश-ओवैसी जैसे लोगों को कुंभ से नफरत

Giriraj Singh Attacks Opponents: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह महाकुंभ के बहाने अपने विरोधियों, खासतौर पर तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी जैसे नेताओं पर निशाना साधा है।

नई दिल्लीJan 12, 2025 / 12:13 pm

Shaitan Prajapat

MahaKumbh Mela 2025: भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान ने एक बार फिर से राजनीति में धार्मिक और वैचारिक बहस को हवा दे दी है। उन्होंने रविवार को महाकुंभ के बहाने अपने विरोधियों, खासतौर पर बिहार में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, ​यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी जैसे नेताओं पर निशाना साधा है। उनके इस बयान के मुख्य बिंदु और इसके राजनीतिक प्रभाव निम्नलिखित हैं:

संबंधित खबरें

भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म का प्रतीक है महाकुंभ

गिरिराज सिंह ने महाकुंभ को भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म का प्रतीक बताते हुए इसे देश और विदेश के सनातनियों के लिए खुशी का अवसर बताया। उन्होंने कुंभ को भारतीय परंपरा और धार्मिक आस्था के केंद्र में रखा है। महाकुंभ जैसे आयोजन को केंद्र में रखते हुए, उन्होंने भाजपा के एजेंडे को एक बार फिर से धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान की रक्षा से जोड़ा है।
यह भी पढ़ें

Delhi Election: दिल्ली में पोस्टर वॉर पर गरमाई सियासत, बीजेपी बोली- पूर्वांचल विरोधी हैं केजरीवाल, आप ने भाजपा नेताओं को बताया ‘गालीबाज दानव’

विरोधियों पर बोला हमला

गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, और ओवैसी जैसे नेताओं को महाकुंभ से समस्या है। उन्होंने इन नेताओं पर शरिया कानून लाने की कोशिश का आरोप लगाया, जो उनके मुताबिक भारत की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान के खिलाफ है। उनका बयान विरोधियों पर निशाना साधने के साथ-साथ धार्मिक ध्रुवीकरण को हवा देने का संकेत देता है। इस बयान के जरिए गिरिराज सिंह ने हिंदू वोटबैंक को मजबूत करने और सनातन धर्म को लेकर भावनात्मक जुड़ाव को गहराई देने का प्रयास किया है।

‘केजरीवाल बिहारियों को देते है गाली’

केंद्रीय मंत्री ने अरविंद केजरीवाल से जुड़े एक सवाल पर कहा कि दिल्ली में अब अरविंद केजरीवाल की पार्टी है कहां? लोगों की नजर में केजरीवाल मतलब एक फ्रॉड, लोगों को धोखा देने वाला नमक हराम, बिहारियों को गाली देने वाला व्यक्ति है। आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता उनको सबक सिखाएगी। केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि वह तो कहते हैं कि बिहारी 500 रुपये का टिकट लेकर आता है और यहां चोरी, डकैती करता है।

‘आरजेडी ने हमेशा गरीबों को मजाक बनाया’

बिहार में पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के डीके टैक्स से जुड़े एक बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि दिल्ली में एक प्राइवेट लिमिटेड पार्टी थी, गांधी नेहरू प्राइवेट लिमिटेड पार्टी। इसके एमडी सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में भी इसी तरह एक पार्टी है, राजद लिमिटेड कंपनी है, जिसके सीएमडी लालू यादव और बिहार ब्रांच के एमडी तेजस्वी यादव हैं। ये लोग केवल गरीबों का मजाक बनाते हैं।

Hindi News / National News / विरोधियों पर भड़के गिरिराज सिंह, बोले- तेजस्वी-अखिलेश-ओवैसी जैसे लोगों को कुंभ से नफरत

ट्रेंडिंग वीडियो