scriptDelhi Election 2025: टिकट नहीं मिलने से नाराज हुआ बीजेपी का मौजूदा विधायक मोहन बिष्ट, पार्टी को दे दी बड़ी चेतावनी, कहा- 17 जनवरी से पहले… | Delhi Election 2025: BJP's current MLA Mohan Bisht got angry due to not getting the ticket, gave a big warning to the party | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi Election 2025: टिकट नहीं मिलने से नाराज हुआ बीजेपी का मौजूदा विधायक मोहन बिष्ट, पार्टी को दे दी बड़ी चेतावनी, कहा- 17 जनवरी से पहले…

Delhi Election 2025: बीजेपी विधायक मोहन बिष्ट ने टिकट कटने पर कहा कि पार्टी को लगता है कि यह बीजेपी की सीट है और पार्टी किसी को भी लड़ा देगी और वह जीत जाएगा। यह बहुत बड़ी भूल है।

नई दिल्लीJan 12, 2025 / 02:52 pm

Ashib Khan

Mohan Bisht

Mohan Bisht

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने शनिवार को प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। बीजेपी ने दूसरी सूची में भी 29 प्रत्याशियों के नाम (List of BJP Candidates) का ऐलान किया था। अब तक दो सूची में कुल 58 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए है। पार्टी की दूसरी सूची में करवल नगर सीट से मौजूदा विधायक मोहन बिष्ट का टिकट काटकर कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) को दे दिया। कपिल मिश्रा को टिकट देने के बाद विधायक मोहन बिष्ट ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सोचती है कि वे किसी को भी मैदान में उतारेंगे और वह जीत जाएगा। यह एक बड़ी गलती है।

17 जनवरी से पहले करूंगा नामांकन दाखिल

बीजेपी विधायक मोहन बिष्ट ने टिकट कटने पर कहा कि पार्टी को लगता है कि यह बीजेपी की सीट है और पार्टी किसी को भी लड़ा देगी और वह जीत जाएगा। यह बहुत बड़ी भूल है और आगामी दिनों में पार्टी को पता लग जाएगा कि जमीनी कार्यकर्ता का क्या वजूद है। बुराड़ी, करावल नगर, घोंडा, सीलमपुर, गोकलपुरी और नंद नगरी सीटों पर क्या हाल होगा यह आने वाला समय बताएगा। उन्होंने आगे कहा मैं किसी और सीट से चुनाव नहीं लड़ूंगा। मैं 17 जनवरी से पहले करावल नगर सीट से अपना नामांकन दाखिल करूंगा।

‘पार्टी का ये निर्णय गलत हैं’

करावल नगर से कपिल मिश्रा को टिकट देने पर मोहन बिष्ट ने कहा कि पार्टी का यह निर्णय गलत हैं। कपिल मिश्रा क्या हैं, वो कौन हैं, ये सब यहां की जनता अच्छे से समझती है। मेरा करावल नगर के लोगों से पारिवारिक संबंध रहा है। मैं परिवार मानता हूं और परिवार के आदार पर विकास कार्य करता हूं। पार्टी ने जो निर्णय लिया है इसका रिजल्ट आने वाले दिनों में जरूर मिलेगा। 5 फरवरी को करावर नगर का इतिहास बताएगा कि जमीनी कार्यकर्ता का क्या वजूद है। 

कपिल मिश्रा ने जताया आभार

करावल नगर से प्रत्याशी बनाए जाने पर कपिल मिश्रा ने कहा कि मैं पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं। पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया और करावल नगर से प्रत्याशी बनाया गया। मैं पहले भी वहां से विधायक रहा हूं और मेरी मां वहां जनप्रतिनिधि रही हैं। वहां की जनता में एक उत्साह और सकारात्मकता है। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने साधा निशाना, देखें वीडियो…

5 फरवरी को होगा मतदान

बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीट है। सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे। इस बार कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी में त्रिकोणीय मुकाबला है। 

Hindi News / National News / Delhi Election 2025: टिकट नहीं मिलने से नाराज हुआ बीजेपी का मौजूदा विधायक मोहन बिष्ट, पार्टी को दे दी बड़ी चेतावनी, कहा- 17 जनवरी से पहले…

ट्रेंडिंग वीडियो