इसके बाद प्रधानमंत्री दोपहर 1.55 बजे दूसरी सभा दक्षिण गुजरात के तापी स्थित सोनगढ़ में करेंगे। अपनी पहली जनसभा के दौरान पीएम मोदी जूनागढ़ व पोरबंदर लोकसभा क्षेत्र और सोनगढ़ में बारडोली व नवसारी लोकसभा क्षेत्र के लोगों को संबोधित करेंगे। जानकारी के अनुसार पीएम की जूनागढ़ स्थित जनसभा में राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद रहेंगे। वहीं सोनगढ़ की जनसभा में गुजरात के लोकसभा चुनाव प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी समेत तमाम नेता मौजूद रहेंगे।
तीसरे चरण में होगा मतदान
गौरतलब है कि राज्य में तीसरे चरण में मतदान होने हैं। यहां पर सभी 26 सीटों पर 23 अप्रैल को मतदान होगा। 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य की सभी 26 सीटें जीत ली थी। इस बार BJP राज्य में एक बार फिर से पिछला प्रदर्शन दोहराना चाहती है। वहीं, पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का भी जनाधार काफी बढ़ा है। हालांकि बाजी भाजपा के हाथ ही लगी थी। इस लिहाज से कांग्रेस को भी इस बार राज्य में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।