scriptपीएम मोदी ने BJP सांसदों से कहा- ‘अपने क्षेत्र की छोटी समस्‍या को भी गंभीरता से लें’ | PM Modi told BJP MP take small problem of region seriously | Patrika News
राजनीति

पीएम मोदी ने BJP सांसदों से कहा- ‘अपने क्षेत्र की छोटी समस्‍या को भी गंभीरता से लें’

PM Modi ने BJP सांसदों से विकास कार्यों पर जोर देने को कहा
सरकार के साथ तालमेल को दें प्राथमिकता
छोटी समस्‍याओं को भी न लें हल्‍के में

Jul 03, 2019 / 12:40 pm

Dhirendra

modi
नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime minister Narendra Modi ) ने 7 लोक कल्‍याण मार्ग पर बुधवार को भाजपा के 40 सांसदों से मुलाकात की। इस दौरान पीएम ने सभी सांसदों से व्यक्तिगत परिचय और उनके कामकाज के तौर तरीकों के बारे में जानकारी हासिल की। उन्‍होंने पार्टी सांसदों के संसदीय क्षेत्र में जारी विकास कार्यों के बारे में भी पूछा।
प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों से यह भी जानना चाहा कि उनके इलाके में किस तरह का काम हो रहा है। विकास के जिन कार्यों पर काम जारी है उसमें क्या प्रगति है? साथ ही केन्द्र सरकार से किस तरह का सहयोग आपेक्षित है।
करीब एक घंटे तक सासंदो के साथ मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री ने सांसदों से अपने इलाके की छोटी से छोटी समस्या पर भी गंभीरता से लेने का सुझाव दिया। समस्‍या का निवारण कैसे हो इसके लिए उपाय करने को कहा। सरकार से अपेक्षित सहयोग के लिए तालमेल और संपर्क बनाने रखने को कहा।
pm modi
छवि की चिंता

बताया जा रहा है कि राजनीतिक शुचिता बनाए रखने के लिए पीएम जनप्रतिनिधियों व उनके परिजनों के बेहतर आचरण और जनता के साथ जुड़ाव पर भी जोर देंगे। ताकि मोदी सरकार 2.0 की छवि पर बट्टा न लगे।
नई कार्य संस्‍कृति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime minister Narendra Modi ) सांसदों के साथ मुलाकात के दौरान इस बात पर भी जोर दे सकते हैं। वह सांसदों को बताएंगे कि सरकार और देश की राजनीति की नई कार्य संस्‍कृति ( New work culture ) के हिसाब से खुद को बदलते हुए सरकारी योजनाओं पर अमल कराने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
इस बात की नसीहत दे सकते हैं कि पार्टी के सांसदों को अपने स्‍तर पर क्‍या करने की जरूरत है।

Akash
रसूख वाले नेताओं के आचरण पर जताई नाराजगी

मंगलवार को भाजपा संसदीय दल (BJP parliamentary party) की बैठक हुई थी। बैठक में पीएम मोदी ने राजनीतिक शुचिता पर जोर देने का संकेत दिया था। उन्‍होंने पार्टी के मंत्रियों और सांसदों के पुत्रों व परिजनों द्वारा अपने रसूख का नाजायज लाभ उठाने की घटनाओं को लेकर अप्रत्‍यक्ष रूप से सख्‍त नाराजगी जाहिर की थी।
उन्‍होंने कहा था ऐसे मामलों में किसी को भी बख्‍शा नहीं जाएगा। चाहे वो बड़े नेता हों या सरकार में मंत्री।

सोनिया गांधी का मोदी सरकार पर हमला, पूछा- सरकारी कंपनियों के निजीकरण के पीछे मंशा क्‍या
नाम लिए बगैर नेताओं को दिया साफ संकेत

उन्‍होंने संसदीय दल के बैठक के दौरान किसी का नाम नहीं लिया। लेकिन माना जा रहा है कि भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र आकाश और प्रहलाद पटेल के बेटे के आचरण से नाराज हैं।
पीएम चाहते हैं कि न तो भाजपा के नेता व मंत्री खुद कोई गलत आचरण करें न ही उनके परिजन या जानकार ऐसा कर सरकार की किरकिरी कराएं। विपक्ष को सरकार के खिलाफ बोलने का मौका दें।
Zaira Wasim के फैसले पर बोले स्‍वामी चक्रपाणी, हिंदू एक्‍ट्रेस लें इससे सीख

समय से पहुंचे मंत्रालय
आपको बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime minister Narendra Modi ) ने सभी मंत्रियों से कहा था कि सुबह साढ़े नौ बजे अपने-अपने कार्यालय पहुंचने की कोशिश करें। इसके अलावा उन्हें कहा गया है कि घर से काम करने से बचें। ऐसा कर दूसरों के लिए उदाहरण प्रस्तुत करें।
मोदी ने अपने सहयोगियों से कहा है कि 40 दिनों के संसद सत्र के दौरान किसी तरह का बाहरी दौरा न करें। इसके लिए उन्होंने अपने गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यकाल का उदाहरण दिया।

bjp mp
100 दिनों का कामकाज का एजेंडा करें पेश
सत्ता में दोबारा वापसी करने के बाद प्रधानमंत्री ने मंत्रीपरिषद की पहली बैठक में वरिष्ठ मंत्रियों से कहा था कि चुने गए सांसदों से मिलने के लिए समय निकालें। मंत्री और सांसद में ज्यादा अंतर नहीं है।
सभी मंत्रियों से कहा था कि वह अधिकारियों के साथ नियमित तौर पर कुछ मिनट विकास कार्यों को लेकर चर्चा करें।

उन्होंने सभी मंत्रियों से पांच साल का एजेंडा ( Agenda ) लेकर आने के लिए कहा ताकि प्रभावशाली निर्णय लिए जा सकें और इसपर सरकार के 100 दिनों में कार्य शुरू हो सके।

Hindi News / Political / पीएम मोदी ने BJP सांसदों से कहा- ‘अपने क्षेत्र की छोटी समस्‍या को भी गंभीरता से लें’

ट्रेंडिंग वीडियो