scriptसुशील कुमार मोदी का तंज, बोले – जिसकी एक भी सीट नहीं वो 303 सीटों वाली पार्टी को दे रहा चुनौती | Opposition Meeting Sushil Kumar Modi taunt on Nitish kumar said He is challenging party with 303 seats which does not have a single seat | Patrika News
राजनीति

सुशील कुमार मोदी का तंज, बोले – जिसकी एक भी सीट नहीं वो 303 सीटों वाली पार्टी को दे रहा चुनौती

पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है। महागठबंधन होगा या नहीं इस पर इस बैठक के बाद ही पता चलेगा। पर सभी की निगाहें इस बैठक पर लगी हुई है। पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक पर भाजपा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, कुछ भी हो जाए बिहार, 40 में से 40 लोकसभा सीट पीएम मोदी को ही देगा। बिहार में विपक्ष की बैठक से पहले PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती पटना पहुंची।

Jun 23, 2023 / 02:26 pm

Sanjay Kumar Srivastava

sushil_kumar_modi.jpg

Sushil Kumar Modi

विपक्षी दलों की बैठक पटना में होने जा रही है। 23 जून को करीब 17 से अधिक पार्टियां पटना में जुटेंगी। भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए एक महरगठबंधन किया जा रहा है। और भगवा दल का मुकाबला कैसे किया जाए इस पर मंथन होगा। साथ ही आपस में एक-दूसरे दल का विरोध है। उसे खत्म करने का फार्मूला तलाशा जाएगा। 23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक पर भाजपा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने तंज कसते हुए कहा लोकसभा में जिस पार्टी का एक भी सीट नहीं है, वह पार्टी 303 सीटों वाली पार्टी BJP को चुनौती दे रही है… लोकतंत्र को बचाने के लिए नहीं परिवार को बचाने के लिए ये सम्मेलन हो रहा है। बिहार 40 में से 40 लोकसभा सीट पीएम मोदी को ही देगा।

बिहार में विपक्ष की बैठक से पहले PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती पटना पहुंची। विपक्षी महागठबंधन से पहले राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बुधवार रात बिहार के मुख्यमंत्री व जदयू नेता नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की। बताया जा रहा है कि पर नीतीश कुमार अस्वस्थ हैं और लालू प्रसाद उनका हाल जानने के लिए उनके आवास पर गए।
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


विपक्षी एकता बरसाती मेंढकों को तौलने के समान – सुशील कुमार मोदी

बिहार में विपक्षी एकता को लेकर सियासत गरमाई हुई है। एक तरफ इस बैठक के लिए जोर शोर से तैयारी हो रही है तो दूसरी ओर सियासी बयानबाजी भी जारी है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी तीखा हमला करते हुए बुधवार कहा कि विपक्षी एकता बरसाती मेंढकों को तौलने के समान है। एकता के नाम पर हर दल शर्तें थोप रहा है।
यह भी पढ़ें – विपक्ष की महाबैठक से पूर्व सीएम केजरीवाल ने उठाई बड़ी मांग, चौंक गए सभी दल

पटना मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार

सूत्रों के मुताबिक, विपक्ष की बैठक को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है और पटना मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार है। राज्य के वित्तमंत्री विजय कुमार चौधरी के अनुसार, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती, शरद पवार, उद्धव ठाकरे जैसे विपक्षी नेताओं के 22 जून को पटना पहुंचने की उम्मीद है।

Hindi News / Political / सुशील कुमार मोदी का तंज, बोले – जिसकी एक भी सीट नहीं वो 303 सीटों वाली पार्टी को दे रहा चुनौती

ट्रेंडिंग वीडियो