scriptनीतीश कुमार की सुरक्षा में भारी चूक, घेरा तोड़ घुसा बाइकर गैंग, SSG के हाथ-पैर फूले | Nitish Kumar security Huge lapse biker gang breaks cordon SSG's hands and feet swollen biker caught | Patrika News
राजनीति

नीतीश कुमार की सुरक्षा में भारी चूक, घेरा तोड़ घुसा बाइकर गैंग, SSG के हाथ-पैर फूले

Nitish Kumar Attack बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में भारी चूक हो गई। जब सीएम नीतीश कुमार मॉर्निंग वॉक निकले तो अचानक एक बाइकर गैंग की एंट्री हो गई। जिसे देखा सुरक्षा में तैनात जवान चौंक गए। जानिए फिर क्या हुआ।

Jun 15, 2023 / 11:30 am

Sanjay Kumar Srivastava

nitish_kumar.jpg

बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में सेंध लगी। पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। हुआ यूं कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक अणे मार्ग में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। तो अचानक बाइकर गैंग सामने आ गया। बाइकर गैंग सीएम नीतीश कुमार के इतने पास था कि मुख्यमंत्री खुद अलर्ट नहीं होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। तेज रफ्तार बाइकर के चपेट में आने से खुद को बचाने के लिए सीएम नीतीश कुमार डिवाइडर पर कूद पड़े। इसके बाद पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं। लहरिया कट बाइकर गैंग के सदस्य को पकड़ लिया। पकड़े गए सदस्य से जांच टीम पूछताछ कर रही है।


सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा पर सवाल उठा

इस घटना के बाद बिहार सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। SSG के हाथ पांव फूल गए। SSG के कमांडेंट और अधिकारियों को बुलाया गया। आनन-फानन में पुलिस विभाग के भी तमाम आला अफसर सीएम आवास पर पहुंचे। बाइक सवार को तत्काल प्रभाव से पकड़ा गया। उससे पूछताछ जा रही है।
यह भी पढ़ें – भाजपा संग जाने पर अभी फैसला नहीं संतोष सुमन बोले – अकेले भी लड़ सकते हैं चुनाव

बख्तियारपुर में सीएम नीतीश को मुक्का जड़ा था

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी राजीव मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए थे। बाइकर्स से सचिवालय थाना में पूछताछ की जा रही है। यह पहला मौका नहीं है, जब सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक हुआ है। पटना के बख्तियारपुर में एक कार्यक्रम में युवक ने नीतीश कुमार को मुक्का जड़ दिया था।

बाइकर गैंग से परेशान हैं पटना वासी

पटना में बाइकर गैंग और बाइक पर बैठकर स्नैचिंग करने की घटना लगातार बढ़ रही है। बाइकर्स को रोकने के लिए पुलिस की तरफ से कोई इंतजाम नहीं है। जिसका नतीजा है कि इनका मनोबल बढ़ा हुआ है। मोबाइल छिनाना और चेन स्नेचिंग की घटनाएं हो रही हैं।

रिंग राउंड सिक्योरिटी में रहते हैं CM

मुख्यमंत्री रिंग राउंड सिक्योरिटी में होते हैं। इस सुरक्षा चक्र में बिना वर्दी के सशस्त्र पुलिस अधिकारी होते हैं। कॉन्स्टेबल से लेकर DSP रैंक के अफसरी करीब 8 से 10 संख्या में होते हैं।

इस चक्र में बिहार आर्म्ड फोर्स और जिला पुलिस के सशस्त्र जवान तैनात होते हैं। इसमें जवानों की संख्या तय नहीं होती है।

तीसरे चक्र में जिला पुलिस तैनात रहती है। जिला पुलिस रिंग राउंड के अंदर नहीं जाती है। रिंग राउंड में प्रवेश करने वालों की भी पहले जांच होती है। इसके लिए सुरक्षा अधिकारी से अनुमति लेनी होती है।

Hindi News / Political / नीतीश कुमार की सुरक्षा में भारी चूक, घेरा तोड़ घुसा बाइकर गैंग, SSG के हाथ-पैर फूले

ट्रेंडिंग वीडियो