राष्ट्रीय बजरंग दल ने सिद्धू के पाकिस्तान जाने और वहां पाक सेनाध्यक्ष कमर जावेद बाजवा को गले लगाने पर बड़ा हमला बोला है। एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी भी इस मुद्दे पर हमलावार हो रही है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने इसे राजनीति से दूर दोस्ती करार दिया है। लेकिन, सिद्धू के पाकिस्तान में इमरान खान के शपथ ग्रहण में जाने और वहां पाकिस्तान के सेनाध्यद्वा कमर जावेद बाजवा को गले लगा लिया। नवजोत सिंह सिद्धू इस मसले पर पाकिस्तान में अपनी सफाई दे चुके हैं। उन्होंने कहा है कि सौ गुना अधिक मोहब्बत लेकर वे भारत वापस लौंटेंगे। लेकिन, हिंदूवादी संगठनों में उनके पाक सेनाध्यक्ष को गले लगाने पर खासा आक्रोश व्याप्त है।
विभागध्यक्ष गोविंद पाराशर ने ऐलान किया है। कि पाकिस्तान लगातार भारत के जवानों को निशाना बना रहा है। हर दिन सेना के जवान शहीद हो रहे हैं। पाकिस्तान की धरती से आतंक का बीज बोया जा रहा है। उसी धरती पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू गए और वहां देश के दुश्मन को गले लगाया। गोविंद पाराशर ने कहा कि जो देश का नहीं हुआ वो किसी का नहीं है। नवजोत सिंह सिद्धू का पुतला दहन किया जाएगा।