प्रज्ञा ठाकुर ने राहुल के खिलाफ विशेषाधिकार का प्रस्ताव रखा
वहीं प्रज्ञा ठाकुर ने राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार का प्रस्ताव रखा। बता दें कि साध्वी प्रज्ञा के बयान पर राहुल गांधी ने कथित तौर पर आतंकी कहा था। वहीं राहुल गांधी ने कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं।
ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम फडणवीस को नागपुर कोर्ट से मिला समन, आपराधिक मामले को छिपाने का आरोप
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: आज उद्धव सरकार का बहुमत परीक्षण, महा विकास अघाड़ी ने बहुमत होने का किया दावा
संसद में ठाकरे के बयान पर हंगामा
भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे पर दिए बयान पर खेद जताते हुए कहा कि किसी को ठेस पहुंची तो माफी मांगती हूं। मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया यह निंदनीय है । महात्मा गांधी द्वारा देश के लिए काम का मैं सम्मान करती हूं। लेकिन मेरे सम्मान पर हमला कर अपमानित किया गया। साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर जमकर निशाना साधा।
ये भी पढ़ें: उद्धव मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा, जानिए शिवसेना, NCP और कांग्रेस को कौन सा मिला मंत्रालय
साध्वी ने इसी सदन के एक सदस्य द्वारा मुझे सार्वजनिक तौर पर आतंकवादी कहा गया। मेरे खिलाफ अदालत में कोई आरोप सिद्ध नहीं हुआ है। बिना आरोप साबित हुए मुझे अपमानित किया गया है।