कर्नाटक विधानसभा में कुमारस्वामी ने किया ऐलान- हम फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार
Karnataka Monsoon Session : 12 जुलाई से लेकर 26 जुलाई तक चलेगा सत्र
कांग्रेस-जेडीएस ने सभी विधायकों को मौजूद रहने के लिए जारी किया व्हिप
BJP ला सकती है अविश्वास प्रस्ताव
सियासी हंगामे के बीच आज से कर्नाटक विधानसभा ( Karnataka Assembly) का सत्र शुरू हो गया। मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ( HD Kumaraswamy ) ने विधानसभा में स्पीकर से अपना बहुमत साबित करने के लिए वक्त मांगा। उन्होंने कहा कि राज्य में जो कुछ हुआ, उसके बाद वह अपना बहुमत साबित करने के लिए तैयार हैं। वह फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं।
सदन की कार्यवाही में हिस्सा में लेने के लिए विधायक विधानसभा पहुंचे चुके हैं। बीजेपी ने भी कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए अपने विधायकों को व्हिप जारी किया है। कर्नाटक विधानसभा का मानसून सेशन 12 जुलाई से लेकर 26 जुलाई तक चलेगा। ऐसा माना जा रहा है कि यह सत्र काफी हंगामेदार हो सकता है, क्योंकि कर्नाटक में सरकार पर खतर मंडराया हुआ है। कांग्रेस-जेडीएस ने अपने विधायकों को व्हिप जारी करते हुए हर हाल में सदन के अंदर मौजूद रहने के लिए कहा है।
कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार के चीफ गणेश हुक्केरी ने वित्त विधेयक पास कराने के लिए व्हिप जारी किया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में कई महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा की जानी है इसलिए सभी विधायकों का उपस्थित रहना जरूरी है। उन्होंने कहा कि गैरहाजिर विधायकों को दल-बदल कानून के तहत अयोग्य ठहराया जाएगा।
इसके अलावा अगर वोटिंग करने की नौबत आती है तो सभी विधायकों की उपस्थिति से कोई समस्या नहीं होगी और सरकार पर कोई खतरा भी नहीं होगा। क्योंकि, चर्चा यह है कि कुमारस्वामी सरकार के खिलाफ बीजेपी अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है।
गौरतलब है कि कांग्रेस-जेडीएस के 16 विधायकों के इस्तीफों से 13 महीने पुरानी गठबंधन सरकार गिरने के कगार पर पहुंच गई है। इस्तीफा देने वाले 16 विधायकों में 13 कांग्रेस और तीन जेडीएस के शामिल हैं। हालांकि, अभी तक विधानसभा स्पीकर ने किसी विधायक का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है।