नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ( JK former CM Mehbooba Mufti ) ने बड़ा बयान दिया है। मुफ्ती ने चेतावनी दी है कि आर्टिकल 35A ( Article 35A ) के साथ छेड़छाड़ करना बारूद को हाथ लगाने के बराबर है। जो हाथ 35A के साथ छेड़छाड़ करने के लिए उठेंगे, वो हाथ नहीं बल्कि सारा जिस्म जल कर राख हो जाएगा।
आखिरी सांस तक करेंगे कश्मीर की रक्षा जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर को लेकर अपनी सोच और पार्टी का एजेंडा भी साफ किया। उन्होंने कहा कि हम अपनी आखिरी सांस तक कश्मीर की रक्षा करेंगे।
महबूबा मुफ्ती ने श्रीनगर में कहा, 35ए के साथ छेड़छाड़ करना बारूद को हाथ लगाने के बराबर होगा। जो हाथ 35ए के साथ छेड़छाड़ करने के लिए उठेंगे, वो हाथ ही नहीं, वो सारा जिस्म ही जल कर राख हो जाएगा।
डरावने हैं मौजूदा हालात हमारे पास जो कुछ भी है, उसे बचाने के लिए कश्मीरियों की जरूरत है, हमारा अपना संविधान है, हमारे पास एक ऐसा दर्जा है जो बाहर के लोगों को यहां संपत्ति खरीदने की अनुमति नहीं देता है।
आज घाटी में जो हालात हैं, वे डरावने हैं, जम्मू कश्मीर बैंक खत्म हो चुका है और धीरे-धीरे वे सब कुछ खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहें महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर के लिए शहीद हुए लोगों को याद करने की जरूरत है।
35A में हस्तक्षेप नहीं करे दिल्ली दिल्ली को अनुच्छेद 35A में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए लेकिन सुप्रीम कोर्ट को इससे निपटना चाहिए। हम दिल्ली को बताना चाहते हैं कि अनुच्छेद ३५ ए को छूना बारूद को छूने जैसा होगा।
देखें क्यों नहीं रुक रहा कश्मीरी पंडितों का पलायन
Hindi News / Political / महबूबा मुफ्ती का बयान, बारूद को हाथ लगाने जैसा है 35A से छेड़छाड़ करना