scriptलॉकडाउनः गोवा आने वालों के लिए सीएम का बड़ा ऐलान, ट्रेन,बस और हवाई यात्रियों पर होगा लागू | Goa CM pramod sawant says every people come in state should go 14 days isolation | Patrika News
राजनीति

लॉकडाउनः गोवा आने वालों के लिए सीएम का बड़ा ऐलान, ट्रेन,बस और हवाई यात्रियों पर होगा लागू

Lockdown के बीच Goa CM Pramod Sawant का बड़ा ऐलान
गोवा आने वाले सभी लोगों को 14 दिन Isolation में रहना होगा
ये नियम गोवा निवासी और गैर निवासी सभी पर लागू होगा

May 14, 2020 / 03:09 pm

धीरज शर्मा

Pramod Sawant

गोवा सीएम प्रमोद सावंद का बड़ा ऐलान

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( coronavirus ) का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में अब तक कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 75 हजार के पाह पहुंच चुकी है, जबकि अकेले महाराष्ट्र ( Maharashtra ) में इस घातक वायरस से 25 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इस बीच लॉकडाउन ( Lockdown ) के तीसरे चरण के खत्म होने का समय भी आ रहा है। ऐसे में18 मई से शुरू वाले लॉकडाउन के चौथे चरण को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कि आखिर सरकार इस चौथे चरण में किन क्षेत्रों में छूट बढ़ाएगी।
वहीं गोवा ( Goa ) के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ( Pramod Sawant ) ने लॉकडाउन तीन के बीच ही पर्यटकों को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि विशेष ट्रेनों और विमानों से राज्य में आने वाले लोगों सभी लोग 14 दिनों के लिए पृथक-वास में रहना होगा। खास बात यह है कि यह नियम गैर-गोवा निवासियों पर भी लागू होगा।
लॉकडाउन के बीच भारतीय सेना ने तैयार किया बड़ा प्लान, अब तीन साल के लिए होगी सेना में भर्ती

गोवा सीएम ने प्रमोद सावंत ने कहा कि 15 मई से विशेष ट्रेनों के जरिये राज्य में आने वाले सभी यात्रियों को अपने पृथक-वास की व्यवस्था करनी होगी। जो लोग विमानों से आ रहे हैं उन्हें भी इसी तरह की व्यवस्था करनी होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से आने वाले सभी लोगों को 14 दिनों के लिए अपने होटल के अंदर ही रहना होगा। वे समुद्र तटों पर प्रवेश नहीं कर सकेंगे जिन्हें बंद रखा गया है।
ट्रेन यात्रियों के लिए अलग व्यवस्था
सीएम के मुताबिक मडगांव स्टेशन पर ट्रेन से पहुंचने वाले सभी लोगों को विशेष बसों में फतोर्दा स्टेडियम ले जाया जाएगा। यहां पर इन सबकी कोविड-19 जांच होगी।

तेजी से आगे बढ़ रहा है साल का पहला चक्रवाती तूफान अंफन, जानें देश के किन इलाकों में डालेगा असर
इसके साथ ही विमानों से आने वाले यात्रियों को हवाई अड्डे पर ही टेस्ट किया जाएगा। सीएम के मुताबिक मोरमुगाओ पोर्ट ट्रस्ट (एमपीटी) की ओर से भी इसी तरह की व्यवस्था की गई हैं, जहां जहाजों से पहुंचने वाले लोगों की जांच के बाद ही उन्हें बाहर निकलने की इजाजत दी जाएगी।

Hindi News / Political / लॉकडाउनः गोवा आने वालों के लिए सीएम का बड़ा ऐलान, ट्रेन,बस और हवाई यात्रियों पर होगा लागू

ट्रेंडिंग वीडियो