scriptपाक पर हमलावर हुईं सुषमा स्वराज, आतंक और बातचीत एक साथ नहीं | EAM Sushma Swaraj to pakistan: Terror and conversation not together | Patrika News
राजनीति

पाक पर हमलावर हुईं सुषमा स्वराज, आतंक और बातचीत एक साथ नहीं

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान पर हमला बोला है।
पाक जब तक आतंक के खिलाफ कदम नहीं उठाता, तब तक कोई बातचीत नहीं।
पाकिस्तान को अपनी जमीन से संचालित आतंकी अड्डों पर कार्रवाई करनी होगी।

 

Mar 14, 2019 / 11:14 am

Mohit sharma

news

पाक पर हमलावर हुई सुषमा स्वराज, आतंक और बातचीत एक साथ-साथ नहीं

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चीन की वजह से जैश आतंकी मसूद अजहर एक बार फिर जहां अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित होने से बच गया है, वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान पर हमला बोला है। सुषमा ने कहा कि पाकिस्तान जब तक आतंक के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाता, तब तक उसके साथ कोई बातचीत नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को पहले अपनी जमीन से संचालित आतंकी अड्डों पर कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने कहा कि बातचीत और आतंकवाद के साथ-साथ नहीं चलने की बात कही। सुषमा ने यह भी कहा कि अगर पाक पीएम इमरान खान इतने ही उदार हैं तो मसूद अजहर को भारत को सौंप दें।

‘भारत आतंवाद पर वार्ता नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई चाहता है’

दरअसल, सुषमा स्वराज बुधवार को ‘इंडियाज वर्ल्ड: मोदी गवर्नमेंट्स फॉरेन पॉलिसी’ पर बोल रहीं थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को खुफिया एजेंसी आईएसआई और अपनी सेना को कंट्रोल करने की जरूरत है। यही चीज हमेशा द्विपक्षीय रिश्तों के बीच में आ रही है। सुषमा ने कहा कि भारत आतंकवाद पर वार्ता नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई चाहता है। क्योंकि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते। पुलवामा हमले के बाद की गई एयरस्ट्राइक के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने खास तौर पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर हमला बोला था। लेकिन जैश की एवज में पाक सेना ने भारत पर वार क्यों किया?

भाजपा विधायक को चुनाव आयोग का झटका, सोशल नेटवर्किंग साइट से अभिनंदन की तस्वीर हटाने का आदेश

सुषमा ने कहा कि पाकिस्तान न केवल जैश को पनपने दे रहा है, बल्कि उसको आर्थिक मदद भी मुहैया करा रहा है।

Hindi News / Political / पाक पर हमलावर हुईं सुषमा स्वराज, आतंक और बातचीत एक साथ नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो