यह खबर भी पढ़ें— पटना शेल्टर होम प्रकरण में पप्पू यादव का बयान, लड़कियों ने की थी यौन शोषण की शिकायत
56 इंच के सीने वाली मोदी सरकार
कांग्रेस प्रवक्ता प्रदीप सिंह सुरजेवाला ने खालिस्तान समर्थक रैली के बारे में एक न्यूज रिपोर्ट साझा करते हुए ट्वीट कर कहा कि पंजाब में उग्रवाद को दोबारा हवा देने के लिए भयवाह साजिश रची गई। इस पर भाजपा-अकाली दल मौन क्यों हैं? 56 इंच के सीने वाली मोदी सरकार इस षड्यंत्र पर भौचक क्यूं है? क्या यह देश को तोड़ने की साजिश नहीं है? फिर चुप्पी क्यों।
यह खबर भी पढ़ें— बिहार: मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक के समय मची भगदड़, 25 लोग घायल
‘जनमत संग्रह 2020’ अभियान की मांग
मानवाधिकारों की वकालत करने वाले समूह सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने रविवार को लंदन में ट्राफ्लगर स्क्वायर में पंजाब के लिए जनमत संग्रह कराया, जिसे इन्होंने ‘लंदन का घोषणापत्र’ करार दिया। हजारों की संख्या में सिख अपने समर्थकों के साथ पंजाब में ‘जनमत संग्रह 2020’ अभियान की मांग के लिए इकट्ठा हुए।आपको बता दें कि लंदन में रेफरेन्डम 2020 का विरोध ‘सिख फॉर जस्टिस’ द्वारा आयोजित किया गया था।
बिहार: पटना शेल्टर होम की युवतियों की मौत पर घमासान, जांच को पहुंची फॉरेंसिक टीम
यही ने इस काउंटर मार्च में शामिल होने वाले प्रदर्शनकारियों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ जैसे नारे लगाए। प्रदर्शन में शामिल एक शख्स के अनुसार खालिस्तान के समर्थकों को पाकिस्तान की तरफ से समर्थन और फंड मुहैया कराया जा रहा था।